Site icon SHABD SANCHI

UP By Election: कांग्रेस ने क्यों छोड़ा यूपी का चुनावी रण? हार का डर या कोई रणनीति? जाने पूरा मामला

UP By Election : उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। क्या अखिलेश यादव ने पांच सीटों की मांग करने वाली कांग्रेस पार्टी को झुनझुना पकड़ा दिया है, या फिर हार के डर से कांग्रेस ने पीछे हटने का फैसला कर लिया है? हालांकि, इन सबके बीच अखिलेश यादव लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि अखिल भारतीय गठबंधन में सब कुछ ठीक है, लेकिन क्या वाकई सब कुछ ठीक है? कल तक आधी सीटों पर अपना दावा ठोक रही कांग्रेस आज एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है। आपको बता दें कि एक तरफ अखिलेश यादव ने एक ही सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, वहीं दूसरी तरफ वह कांग्रेस की तारीफ कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐसा करके उन्होंने बड़ा सियासी दांव खेल दिया है।

यूपी की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव होंगे। UP By Election

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है। अखिलेश यादव ने बुधवार देर रात बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार सभी 9 सीटों पर सपा पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उपचुनाव में अपनी तरफ से प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया। सपा प्रमुख का यह कदम इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर काफी समय से खींचतान चल रही है।

क्या हार की वजह से कांग्रेस पीछे हटी, या कोई और वजह?

माना जा रहा है कि कांग्रेस को पहले से ही इस बात का अहसास था कि सपा ने उसे जो सीटें दी हैं, उन पर जीतना काफी मुश्किल है। अगर ऐसे में कांग्रेस सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ती है तो इसका पूरा ठीकरा कांग्रेस के सिर फूटेगा। इसके अलावा अगर सपा अपने हिस्से की पांच सीटें जीत लेती है और भाजपा को कड़ी टक्कर देती है तो कांग्रेस शांत रहेगी। लेकिन अगर सपा ऐसा करने में विफल रहती है या उपचुनाव में उसका प्रदर्शन खराब रहता है तो कांग्रेस का हमला बढ़ जाएगा।

यूपी की इन सीटों पर होंगे उपचुनाव UP By Election

दरअसल, यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसमें मैनपुरी की करहल सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट, कानपुर की सीसामऊ सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट, मिर्जापुर की मझवां सीट, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट, गाजियाबाद सदर सीट और अलीगढ़ की खैर सीट शामिल हैं।अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को छोड़कर बाकी सभी 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

Read Also : http://UP By Election 2024 : यूपी उपचुनाव में कांग्रेस का पत्ता साफ, सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी

Exit mobile version