Site icon SHABD SANCHI

Israel-Hamas War के बीच अमेरिका ने सीरिया में बमबारी क्यों कर दी?

US Airstrike Syria

US Airstrike Syria

US Airstrike Syria: अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के निर्देश पर US Air force ने Syria में बमबारी की और Hamas-Iran की मदद करने वालों का खात्मा कर दिया

Why did America bomb Syria: इसराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने भी सीरिया पर बमबारी कर डाली। 27 अक्टूबर की सुबह पूरी सीरिया की कई जगहों पर US Air Force ने एयरस्ट्राइक कर दी. अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस हमले की जानकारी दी है.

अमेरिका ने सीरिया पर हमला क्यों किया?

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने X में पोस्ट लिखते हुए बताया कि-

अमेरिकी सैन्य बलों ने आज पूर्वी सीरिया में ईरान की सेना की ब्रांच इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और उससे जुड़े समूहों के दो ठिकानों पर हमला किया। ये हमला आत्मरक्षा के लिए किया गया. ये ईराक और सीरिया में अमेरिका के कर्मचारियों पर हुए हमले के जवाब के लिए किया गया.

पेंटागन द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया-

‘आत्मरक्षा के लिए किए गए इस हमले, ईराक-सीरिया में अमेरिकी कर्मचारियों पर हुए हमले का जवाब है. जो हमले हमारे कर्मचारियों पर हुए उनमे से ज़्यादातर असफल रहे. अमेरिकी सेना ने जिस समूहों पर हमले किए उन्हें ईरानी सेना का समर्थन मिला है. 17 अक्टूबर से शुरू हुए इन हमलों के कारण एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और सेना के 21 कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं.

Exit mobile version