Site icon SHABD SANCHI

अमेरिका ने इराक-सीरिया पर हमला क्यों किया? जानें पूरा मामला

Why US Attacked Iraq-Syria: अमेरिका ने इराक और सीरिया के 85 ईरानी ठिकानों पर हमला किया है. US ने ऐसा कर अपने 3 सैनिकों की मौत का बदला लिया है.

US Attack on 85 Iranian targets in Iraq and Syria: अमेरका ने शनिवार की सुबह इराक और सीरिया में 85 ईरानी ठिकानों पर मिसाल से हमला कर दिया। US ने 5 दिन पहले जॉर्डन-सीरिया बॉर्डर पर ड्रोन हमले में तीन सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया है.

https://twitter.com/neha_bisht12/status/1753655735727084024

NYT के अनुसार अमेरिकी सेना (US Army) ने अपने जारी बयान में कहा है कि उसके फाइटर जेट्स ने शनिवार सुबह इराक और सीरिया में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड (Iranian Revolutionary Guard) और उनके समर्थक मिलिशिया से जुड़े 85 ठिकानों पर हमले किए हैं.

इस हमले में 4 सीरिया और 3 इराकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन स्टोरेज साइट के साथ-साथ इंटेलिसजेंस ठिकानों को निशाना बनाया।

अमेरिका ने इराक सीरिया पर हमला क्यों किया

दरसल 28 जनवरी को जॉर्डन-सीरिया बॉर्डर में बने अमेरिकी बेस टॉवर 22 पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ. इसके 3 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई और कई घायल हो गए. अमेरिका ने इस हमले के पीछे ईरान के समर्थन वाले गुट को जिम्मेदार ठहराया था. तब राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चेतावनी जारी की थी की अमेरिका जरूर जवाबी हमला करेगा। 2 फरवरी को ईरानी ठिकानों पर हमला करने का अप्रूवल हुआ और 3 जनवरी की सुबह अमेरिकी सेना ने अटैक कर दिया।

जो बाइडेन क्या बोले

Joe Biden On Iraq-Syria: CNN के मुताबिक US द्वारा की गई Airstrike के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden ने कहा कि- अमेरिकी सैन्य बलों ने ईराक और सीरिया के उन ठिकानों पर हमला किया जिनका इस्तेमाल IRGC और उनके समर्थित मिलिशिया, अमेरिकी बलों पर हमला करने के लिए करते थे. आज से हमने जवाब देना शुरू कर दिया है और ये सिलसिला जारी रहेगा।

अमेरिका मिडल ईस्ट या दुनिया में कहीं भी संघर्ष नहीं चाहता है लेकिन जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उन्हें यह जान लेना चाहिए कि हम जवाब देंगे।

Exit mobile version