BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला पाकिस्तान जाकर PCB डिनर में शामिल होंगे
Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान ने BCCI के प्रेसिडेंट को PCB डिनर में शामिल होने का न्योता भेजा है. Asia Cup 2023 में BCCI ने भले ही इंडियन प्लेयर्स को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है लेकिन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी खुद पाकिस्तान जा रहे हैं. BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला पाकिस्तान जा रहे हैं. दोनों लाहौर में होने वाले PCB डिनर में शामिल होंगे।
PCB मैनेजिंग कमिटी के चेयरमैन ज़का अशरफ ने 15 अगस्त को BCCI के लिए ऑफिशियल इन्विटेशन भेजा था. यह न्योता सिर्फ BCCI चीफ के लिए ही नहीं बल्कि Asia Cup खेल रहीं सभी टीमों के क्रिकेट बोर्ड्स को दिया गया है. कन्फ्यूजन इसी बात का चल रहा था कि क्या BCCI से कोई इस बुलावे पर पाकिस्तान जाएगा! जो अब क्लियर हो गया है.
रोजर बिन्नी पाकिस्तान जाएंगे
रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला PCB डिनर में शामिल होने के लिए लाहौर जाएंगे। इससे पहले दोनों श्रीलंका में होने वाले India Vs Pakistan मैच देखने के लिए जाएंगे, जहां BCCI सचिव जय शाह भी होंगे। इसके बाद बिन्नी और शुक्ला दोनों बाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंचेंगे। बिन्नी की इस यात्रा को दोनों क्रिकेट बोर्ड्स के बीच अच्छे ताल्लुख के उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है.
बताया गया है कि रोजर बिन्नी और जय शाह 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में होने वाले IND Vs PAK मैच के लिए श्रीलंका जाएंगे, अगले दिन 3 सितंबर को वापस लौटेंगे फिर बिन्नी और राजीव शुक्ला लाहौर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां दोनों 5 सितंबर को होने वाला PAK Vs AFG मैच अटेंड करेंगे, फिर अगले दिन पाकिस्तान के पहले सुपर फोर मैच को भी देखेंगे।
ध्यान देने वाली बात ये है कि Asia Cup 2023 को लेकर BCCI और PCB के बीच काफी दिनों से तनातनी चल रही थी. जब एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी सौंपी तो BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. क्योंकी वहां इंडियन प्लेयर्स की सुरक्षा को खतरा था. जिसके बाद PCB ने भी स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि अगर एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान टीम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए इंडिया नहीं जाएगी। हालांकि बाद में पीसीबी को झुकना पड़ा और BCCI की शर्तों के हिसाब से एशिया कप का शेड्यूल बनाना पड़ा. भले ही एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है लेकिन भारत के जितने मैच होंगे वो सभी श्रीलंका में खेले जाएंगे