Ola Electric Share News: शेयर बाजार का हाल क्या है यह किसी से छुपा नहीं है, जी हां ट्रंप टैरिफ का असर बाजार में कुछ यूँ हुआ है कि बाजार उभरने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन इसी बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार की बड़ी कंपनी Ola Electric Mobility के शेयर गुरुवार 28 अगस्त के ट्रेडिंग सत्र में धमाकेदार तेजी की वजह से चर्चा में है.
जी हां! आज सुबह से ही शेयर मार्केट गिर रहा है तब Ola Electric Mobility Ltd के शेयरों में बायर्स की अच्छी एक्टिविटी देखने को मिल रही है. जिस वजह से शेयर दोपहर के 1:00 बजे आज 10% की जोरदार तेजी के साथ 56 रुपए के उंचे लेवल पर पहुंच गया है. यह शेयर 7.91% की तेजी के साथ ₹54.84 के भाव पर बंद हुआ. बीते दिन शेयर 50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. पिछले 5 दिनों में शेयर का भाव 12% से अधिक बढ़ चुका है.
आज बड़ी लेनदेन
गौरतलब है कि आज दोपहर को Ola Electric कंपनी के 62 करोड़ शेयरों को लेनदेन किया गया है. जो पिछले 20 दिन के एवरेज 15.5 करोड़ शेयरों के लेनदेन से अधिक है.
क्यों आई तेजी?
कंपनी के शेयरों में आज की तेजी की प्रमुख वजह कंपनी के जेनरेशन 3 के स्कूटर पोर्टफोलियो को भारत सरकार की तरफ से PLI सर्टिफिकेट मिलने के बाद देखा जा रहा है. जोकि कंपनी के लिए एक पॉजिटिव खबर है। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि उनकी सभी 7 एस 1 जेनरेशन 3 स्कूटर को ये सर्टिफिकेट मिला है.
आखिर क्या होगा फायदा?
मार्केट विशेषज्ञों के की मानें तो Ola Electric कंपनी के जेनरेशन 3 स्कूटर उनके ओवरऑल वॉल्यूम का करीब 56% है. यह अप्रूवल मिलना कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है. इस प्रकार अब कंपनी के पास जेनरेशन 2 और जेनरेशन 3 पोर्टफोलियो के स्कूटर को PLI स्कीम सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है. इस प्रकार साल 2028 तक कंपनी अपने इन दोनों जनरेशन के स्कूटर की सेल्स वैल्यू पर 13% से 18% का इंसेंटिव प्राप्त कर सकती है.
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने बताया कि PLI स्कीम का अप्रूवल मिल जाने के बाद मौजूदा क्वार्टर यानी सितंबर क्वार्टर में कंपनी का मुनाफा तेजी से बढ़ सकता है. विशेषकर कंपनी के Ebitda में एक पॉजिटिव बदलाव देखने को मिल सकता है. कंपनी के शेयर पर बाजार की 6 ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रेटिंग और Target Price दे रखा है. जिसमें से दो ब्रोकरेज में खरीदारी की रेटिंग, दो ब्रोकरेज में सेल की रेटिंग और बाकी सभी ने न्यूट्रल की रेटिंग प्रदान किया है.
अधिकतम Target Price यह
Brokerage के द्वारा ओला के शेयरों पर अधिकतम टारगेट प्राइस 63 रुपए का दिया गया है जबकि नीचे की तरफ 40 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है. गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक का शेयर पिछले 1 महीने में निवेशकों को 32% मुनाफा दिया है ओवरऑल देखा जाए तो पिछले 1 महीने से बायर्स इस शेयर में एक्टिव नजर आ रहे हैं जिस वजह से कंपनी का मार्केट कैप बढ़ करके 25599 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 132 रुपए है जबकि 52 वीक कल लेवल 39 रुपए है.