29 जून की देर रात जब भारतीय टीम ने हारा हुआ मैच भी जीत लिया तब हर भारतीयों केआंखों से ख़ुशी का आंसू छलक उठा। पर ये ख़ुशी भारतीय फैंस की कुछ ही देर की थी। जब 35 साल के विराट कोहली और 37 साल के रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय टी 20 विश्व कप से सन्यास लेने का ऐलान किया तो यह सुन कर भारतीय फैन्स काफी निराश हो गए।
विराट कोहली ने जीत के बाद एक इंटरव्यू में कहा की ” हम यही चाहते थे और अब हम आने वाली पीढ़ी को लीड करने का मौका दे रहें हैं”, वही रोहित शर्मा ने कहा कि ”ये 1 दिन की नहीं बल्कि सालो की मेहनत थी और इससे अच्छा मूवमेंट टी 20 अंतर्रस्तीय विश्व कप से सन्यास लेने का नहीं हो सकता है।” इस अनाउंसमेंट के बाद दोनों खिलाडी भावुक हो गए। 2 दिग्गज खिलाड़ियों के शॉकिंग रिटायरमेंट ने फैंस को काफी निराश कर दिया
कोहली और रोहित का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में योगदान ;
विराट ने अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 124 मैच खेले जिसमे कोहली ने कुल 4188 रन बनाये। इन मैचों में से कोहली का निजी हाईएस्ट स्कोर 122 रहा है। 29 जून को अनपे आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में कोहली ने यादगार 76 रनो की पारी खेल कर साउथ अफ्रीका के सामने अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 4231 रन बनाये है हिटमैन ने अपने करियर की शरुआत ही धोनी की कप्तानी में हुए 2007 टी20 विश्व के खेल से की थी।
क्या रोहित और कोहली ODI और टेस्ट मैच खेलेंगे?
जीत के बाद कोहली और रोहित ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से सन्यास का ऐलान किया है। खिलाड़ियों ने ODI और टेस्ट मैच छोड़ने की कोई बात नहीं की है इसका मतलब ये है की दोनों दिग्गज टेस्ट मैच और अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेलेंगे और उम्मीद है की 2027 में होने वाले वन डे विश्व कप भी हिस्सा लेंगे।
जीत के बाद भी विराट कोहली का अग्रेशन क्यों नहीं दिखा ;
फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने विराट कोहली के चेहरे पर ख़ुशी होने के साथ हर बार की तरह अग्रेसशन नहीं दिखा, जहाँ हर मैच में कोहली अचीवमेंट्स के बाद अपने अग्रेशन का अलग ही रूप दिखाते हैं, जिसके दीवाने सारे फैंस है , उनके इस अंदाज़ की तरवीरे सोशल मीडिया में सेंसेशन हो जाती हैं। फाइनल मैच की जीत के बाद कोहली ख़ुशी के साथ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से विदा लेने की वजह से भावुक भी थे जिसकी वजह से कोहली के सेलिब्रेशन में शांति देखने को मिली।
कोहली और रोहित शर्मा की टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से विदाई पर किसने क्या बोला ;
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने x अकाउंट पर टीम को बधाई देने के साथ कोहली और रोहित से बात करके टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से विदा दिया और लिखा कि ;
”आप दोनों आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है ;”
हार्दिक पंड्या ने रोहित और कोहली की टी 20 अंतरास्ट्रीय से विदा लेने पर क्या कहा?
“2026 के लिए अभी बहुत समय है। मैं रोहित और विराट दोनों के लिए बहुत खुश हूं… भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज और दिग्गज इसके हकदार थे। इतने सालों तक उनके साथ खेलना बहुत अद्भुत रहा है। हम सभी को याद करेंगे।” उन्हें लेकिन साथ ही, यह सबसे अच्छी विदाई है जो हम उन्हें दे सकते हैं…”
रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह कौन सा खिलाडी ले सकता है ;
दोनों खिलाड़ियों के टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से सन्यास का ऐलान के बाद सवाल ये उठता है की आखिर BCCI रोहित और कोहली के जैसे प्लेयर कैसे ला पायेगी? जवान खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, शुभमन गिल ईशान किशन जैसे अच्छे प्लेयर्स है पर सच बात ये है की कोई खिलाडी कितना ही अच्छा क्यों न हो हिटमैन रोहित शर्मा और किंग कोहली को रेप्लस नहीं कर सकता है, जिस तरह सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, धोनी जैसे खिलाड़ियों को आज तक कोई खिलाडी रेप्लस नहीं कर पाया, उसी तरह इन दिग्गज खिलाड़ियों को भी कोई खिलाडी रेप्लस नहीं कर सकता है।