Why AI Photo Trend is Harmful: AI फोटो ट्रेंड का क्रेज नैनो और जेमिनी के पीछे छिपे खतरे

Why AI Photo Trend is Harmful

Why AI Photo Trend is Harmful: आजकल के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जरूर बन गया है। परंतु यह हमारे जीवन के हर पहलू को भी प्रभावित कर रहा है। हाल ही में AI फोटो जनरेशन टूल्स जैसे कि नैनो, gemini, मिडजर्नी ,स्टेबल डिफ्यूजन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। इसकी मदद से लोग अलग-अलग प्रकार की तस्वीरों को अलग-अलग स्टाइल और डिजाइन में तैयार कर रहे हैं। उदाहरण के लिए साधारण फोटो को 3D, अनिमे ऑयल पेंटिंग फ्यूचरिस्टिक लुक दिया जा रहा है।

Why AI Photo Trend is Harmful
Why AI Photo Trend is Harmful

जी हां, नैनो और gemini जैसे प्लेटफार्म से उपयोगकर्ता आसान प्रॉन्प्ट से अपनी ट्रेंडी फोटोस तैयार करवा रहे हैं। हालांकि यहां उनकी क्रिएटिविटी देखने के लिए जरूर मिल रही है परंतु यह काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है। जी हां, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ,इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर AI जेनरेटेड तस्वीरें धड़ल्ले से शेयर की जा रही है। परंतु क्या आप जानते हैं कि यह AI ट्रेंड काफी नुकसानदायक भी हो सकता है इसके बारे में आज हम आपको अपने इस लेख में बताने वाले हैं।

आइये सबसे पहले जानते हैं क्यों हो रहे हैं यह AI फोटो ट्रेंड इतने ज्यादा लोकप्रिय

  • AI फोटो ट्रेंड बिना किसी प्रोफेशनल कैमरे और एडिटिंग स्केल से व्यक्ति की आकर्षक तस्वीर बना रहे हैं।
  • यहां कंज्यूमर अपनी क्रिएटिविटी को आर्ट स्टाइल में बदल पाते हैं।
  • इसके अलावा सोशल मीडिया पर यह फोटोस शेयर करने से जल्दी वायरल होने लगते हैं जिससे ज्यादा लाइक और फॉलोअर मिलते हैं।
  • वही प्रोफेशनल फोटोग्राफी और एडिटिंग पर जहां काफी खर्च हो जाता है वही यह AI टूल बिना किसी शुल्क के फोटो को आकर्षक बनाने का काम कर रहे हैं।

और पढ़ें: पितृ पक्ष में आने वाली इस विशेष एकादशी पर करें पितरों के मोक्ष हेतु यह काम

AI फोटो टूल्स का नुकसान

प्राइवेसी को खतरा : अपनी फोटो को आकर्षक बनाने के लिए जब आप इन टूल्स पर अपनी फोटोस डालते हैं तो यह आपके डाटा को अपने सर्वर पर सेव कर लेते हैं जिससे डाटा लीक होने का खतरा बना रहता है।

पहचान चोरी: AI से बनाई गई तस्वीर असली और नकली में फर्क मिटा देती है। इससे डीपफेक और ऑनलाइन फ्रॉड जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती है।

असली पहचान को छुपाना: कई लोग AI से आकर्षक तस्वीर बना रहे हैं और अपनी असली पहचान छुपा कर आई जेनरेटेड चेहरों को शेयर कर रहे हैं जिससे मेंटल हेल्थ पर भी नेगेटिव असर पड़ता है।

रचनात्मकता की कमी: AI टूल्स पर इतनी ज्यादा निर्भरता हो गई है कि लोग अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करना बंद कर रहे हैं जिसकी वजह से असली फोटोग्राफी और पेंटिंग कला लुप्त होती जा रही है।

कानूनी समस्याएं: इस प्रकार के टूल्स से बनाए गए फोटोस पर कॉपीराइट, ओरिजिनल क्रिएटिविटी के सवाल खड़े होते हैं जिसकी वजह से जहां एक ओर पर्सनालिटी खोने का खतरा बना रहता है वही आइडेंटी भी चोरी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *