Site icon SHABD SANCHI

NDA CM Face In Bihar: एनडीए किसे बनाएगा बिहार का CM फेस, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया नाम

NDA CM Face In Bihar : राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLMO) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जिन्होंने NDA के अंदर शुरुआती सीट-शेयरिंग अरेंजमेंट के दौरान अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी, ने अब NDA के CM चेहरे के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ़ कहा कि NDA बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहा है और सरकार उन्हीं के नेतृत्व में बनेगी।

पटना में रिपोर्टर्स से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा, “नीतीश कुमार NDA के CM चेहरे हैं। गठबंधन के सभी घटक दलों को उनके नेतृत्व और अनुभव पर पूरा भरोसा है। NDA इस चुनाव में साफ़ बहुमत के साथ सरकार बनाएगा, और शपथ ग्रहण समारोह नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा।” उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

लीडरशिप को लेकर कोई मतभेद नहीं। NDA CM Face In Bihar

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLMO) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इन कयासों को खारिज करते हुए कहा कि NDA के अंदर लीडरशिप को लेकर कोई मतभेद नहीं है और पूरा गठबंधन एकजुट है। सीट-शेयरिंग को लेकर कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन के अंदर सभी फ़ैसले आपसी सहमति और समझौते से लिए जाते हैं। उन्होंने कहा, “जब कई पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ती हैं, तो कोई भी पार्टी 243 सीटों पर दावा नहीं करती। अगर किसी पार्टी की मौजूदा सीट दूसरी पार्टी को दी जाती है, तो यह आपसी सहमति से तय होता है। यही गठबंधन धर्म का सार है।”

NDA फिर से सत्ता में लौटेगा। NDA CM Face In Bihar

2024 के लोकसभा चुनावों के अनुभवों का ज़िक्र करते हुए कुशवाहा ने कहा कि इस बार NDA ने ज़्यादा सटीक और इलाके के हिसाब से मज़बूत स्ट्रैटेजी बनाई है। उन्होंने माना कि पिछली गलतियों की वजह से काराकाट लोकसभा सीट समेत कुछ इलाकों में हार मिली थी, लेकिन अब उन कमियों को दूर कर लिया गया है। RLM चीफ कुशवाहा ने कहा कि इस बार NDA की स्ट्रैटेजी सिर्फ़ कैंपेनिंग पर ही नहीं, बल्कि ऑर्गेनाइज़ेशनल मज़बूती और वोटरों तक सीधी पहुंच पर भी फ़ोकस है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के अनुभव, BJP की ऑर्गेनाइज़ेशनल काबिलियत और RLM समेत सहयोगी पार्टियों की एक्टिव हिस्सेदारी की मदद से NDA फिर से सत्ता में लौटेगा।”

विपक्ष बेबुनियाद मुद्दे उठा रहा है।

ग्रैंड अलायंस पर निशाना साधते हुए कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष जनता का ध्यान भटकाने के लिए बेबुनियाद मुद्दे उठा रहा है। उन्होंने कहा, “उन्होंने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन ऑफ़ वोटर्स (SIR) के बारे में बहुत शोर मचाया, लेकिन आज इस पर कोई पब्लिक डिस्कशन नहीं हो रहा है। जब लालू प्रसाद यादव 15 साल तक पावर में थे, तो दलितों और बहुत पिछड़े वर्गों को लोकल बॉडीज़ में रिप्रेजेंटेशन नहीं दिया गया था। नीतीश कुमार की सरकार ने उस सिस्टम को बदल दिया, और आज इन समुदायों की भागीदारी बढ़ गई है।” कुशवाहा ने कहा कि जनता अब ग्रैंड अलायंस का असली रूप समझ गई है और बिहार के विकास और स्थिरता के लिए एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा करेगी।

Exit mobile version