CSK vs MI : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सभी फैंस 23 मार्च के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें इस दिन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी हैं, ऐसे में सभी फैंस की नजर इन दोनों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर होगी। दोनों ही टीमों में एक के बाद एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में इस मैच की पिच भी काफी अहम होने वाली है।
इस स्टेडियम में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। CSK vs MI
अगर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिनरों का जादू ज्यादा देखने को मिला है, जिसमें अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब हो जाती है, तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए इसे हासिल करना आसान काम नहीं होगा। चेपक स्टेडियम में अब तक 77 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 46 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 31 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतने में कामयाब रही है।
चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स पूरे जोश में नजर आएंगे।
आपको बता दें इस मैच में ओस का असर देखने को नहीं मिल सकता है। एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर नई गेंद से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन उसके बाद स्पिनर्स हावी हो सकते हैं। इस मैच के दौरान अगर मौसम की बात करें तो बारिश का बिल्कुल भी दखल नहीं रहेगा, ऐसे में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
CSK और MI के बीच ये है हेड टू हेड रिकॉर्ड। CSK vs MI
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 37 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 20 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है, जबकि 17 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की है। वहीं, एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने 8 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ तीन मैच जीते हैं।
Read also : IPL 2025: SRH की धुआंधार शुरुआत, हाई स्कोरिंग मुकाबले में RR को 44 रनों से दी शिकश्त