Who will become the BCCI President: बीसीसीआई (BCCI) के अगले अध्यक्ष (Next BCCI President) की दौड़ में अब सस्पेंस खत्म होने को है। 28 सितंबर को मुंबई में होने वाली 94वीं वार्षिक आम सभा (AGM) में आधिकारिक ऐलान हो जाएगा, जो एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) के ही दिन दुबई से लाइव होगा। पूर्व क्रिकेटर और एडमिनिस्ट्रेटर मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने नामांकन दाखिल कर दिया है और वे सबसे आगे चल रहे हैं। राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla), जो फिलहाल एक्टिंग प्रेसिडेंट हैं, ने कन्फर्म किया कि नई एक्जीक्यूटिव कमिटी (Executive Committee) के लिए तैयारी चल रही है और मन्हास को अध्यक्ष बनाने का फैसला हो चुका है। लेकिन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जैसे दिग्गजों के नाम भी चर्चा में हैं।
बीसीसीआई कांस्टीट्यूशन (BCCI Constitution) के 2019 अमैंडमेंट के बाद, ज्यादातर नॉमिनेशन बिना विरोध स्वीकार हो जाते हैं। रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने उम्र सीमा (Lodha Committee Rules) के चलते इस्तीफा दिया, जिसके बाद राजीव शुक्ला चार्ज संभाल रहे हैं। नॉमिनेशन की डेडलाइन रविवार दोपहर थी, जिसे मन्हास ने पूरा किया। शुक्ला ने कहा, “नई कार्यकारिणी के लिए तैयारी चल रही है। मिथुन मन्हास को अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है।” अन्य पदों के लिए भी नामांकन हुए हैं सेक्रेटरी के लिए देवजित सैकिया (Devajit Saikia) और IPL गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन के लिए अरुण धूमल (Arun Dhumal) बने रहेंगे।
मिथुन मन्हास (Mithun Manhas):
- दौड़ के फ्रंट-रनर। दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर ने 157 फर्स्ट क्लास मैच खेले, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर कभी नहीं। IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में एडमिन रोल निभा चुके हैं।
- डॉमेस्टिक क्रिकेट का मजबूत बेस और बीसीसीआई AGM में पार्टिसिपेशन।
- कोई इंटरनेशनल मैच न खेलना। अगर चुने गए, तो वे पहले ऐसे प्रेसिडेंट होंगे बिना ग्लोबल एक्सपीरियंस के। दिल्ली में सेंट्रल मिनिस्टर के रेसिडेंस पर हुई मीटिंग में बीसीसीआई टॉप ऑफिशियल्स ने उनका सपोर्ट किया।
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly):
- पूर्व इंडियन कैप्टन और बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट। दादा का नाम हमेशा टॉप पर रहता है, लेकिन इस बार कोई ऑफिशियल नॉमिनेशन नहीं।
- लीडरशिप स्किल्स, IPL चेयरमैन रह चुके और क्रिकेट पॉलिटिक्स में एक्सपीरियंस।
- कूलिंग ऑफ पीरियड के चलते अभी पोजीशन नहीं ले सकते।
- अगर कोई चेंज होता है, तो गांगुली का नाम फिर उछलेगा।
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):
- टर्बनेटर, पूर्व ऑफ-स्पिनर और 103 टेस्ट, 236 ODI खेल चुके। रिटायरमेंट के बाद कमेंटेटर बने।
- इंटरनेशनल स्टारडम और पॉपुलर इमेज।
- एडमिन एक्सपीरियंस की कमी—पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) से जुड़े हैं, लेकिन टॉप लेवल पर नहीं।
- उनका नाम चर्चा में है, लेकिन नॉमिनेशन की कोई खबर नहीं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि मन्हास के चांस 80% से ज्यादा हैं, क्योंकि बीसीसीआई में अब कंसेंसस (Consensus) बेस्ड सिलेक्शन होता है। लेकिन अगर कोई अपसेट (Upset) होता है, तो गांगुली या हरभजन जैसे स्टार्स का नाम फिर चमक सकता है।
