Pakistan का नया PM कौन बनेगा? PAK Election में भारत का नाम क्यों?

Who Became Prime Minister Of Pakistan: पाकिस्तान का प्रधान मंत्री कौन बनेगा? इसपर कन्फ्यूजन बना हुआ है. नवाज शरीफ (Nawaj Sharif) और इमरान खान (Imran Khan) दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान आम चुनाव में (Pakistan General Election) में भारत का नाम भी लिया गया.

पाकिस्तान का नया प्रधान मंत्री कौन: पाकिस्तान में आम चुनाव हुए, नतीजे सामने आए और हमेशा की तरह धांधली के आरोप लगे. इन हालातों में खूब विरोध प्रदर्शन हुआ, लोग सड़क पर उतर आए, गोलियां चलीं, मौतें हुईं और इंटरनेट बंद कर दिया गया. लेकिन सवाल बरकार रहा ‘कौन बनेगा पाकिस्तान का प्रधान मंत्री?’

पाकिस्तान में नवाज शरीफ (Nawaj Sharif) और इमरान खान (Imran Khan) दोनों की पार्टी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. इमरान खान इस वक़्त जेल में हैं लेकिन उनकी पार्टी हरीक ए इंसाफ ( Pakistan Tehreek-e-Insaf PTI) ने उनका एक AI जेनरेटेड वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में इमरान खान विक्ट्री स्पीच देते नजर आ रहे हैं. उधर नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की पार्टियां पाकिस्तान मुस्लिम लीग (Pakistan Muslim League Nawaz) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) बहुमत के आंकड़ों से दूर हैं. जबकि इमरान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने लगभग 100 सीटों में जीत दर्ज की है.

पाक चुनाव में भारत का दखल

पाकिस्तान में हुए चुनाव में जब धांधली के आरोप लगे तो इंटरनेट बंद कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान के कार्यकारी सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंगी (Murtaza Solangi) ने मामले को लेकर बयान दिया. उन्होंने भारत का नाम लिए बिना कहा-

‘साल 2022 में दुनियाभर के 35 देशों ने 187 बार इंटरनेट शटडाउन किया है. और कथित लोकतांत्रिक कहलाने वाले हमारे पड़ोसी देश ने तो 84 बार इंटरनेट शटडाउन किया है. ‘

पाकिस्तान चुनाव के नतीजे

Pakistan Election Result: पाकिस्तान में 265 सीटों पर चुनाव हुए, जिनमे से 236 सीटों के रिजल्ट सामने आए. PML-N को 71 तो PPP को 53 सीटों में जीत मिली वहीं इमरान की पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को 100 सीटों पर जीत मिली मगर बहुमत किसी को नहीं मिला। पाकिस्तान में चुनाव जीतने के लिए 134 सीटें चाहिए। पाकिस्तान में अब तीनों पार्टियां गठबंधन की सरकार बनाने में लगी हुई हैं. कहा जा रहा है कि बिलावल भुट्टो और नवाज शरीफ की पार्टी सरकार बना सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *