Site icon SHABD SANCHI

Delhi CM Face: Parvesh Verma या Rekha Gupta कौन होगा दिल्ली का अगला CM? किसका दावा कितना मज़बूत?

Delhi CM Face : दिल्ली में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री कौन होगा? अभी यह तय नहीं हुआ है, लेकिन सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख पक्की हो गई है। सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे रामलीला मैदान में होगा, जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। दरअसल, दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को होनी थी, लेकिन बाद में इसे 19 फरवरी के लिए टाल दिया गया। उम्मीद है कि उसी दिन सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा।

क्या 20 फरवरी को शपथ ग्रहण हो सकता है? Delhi CM Face

इसके अगले दिन 20 फरवरी को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह का प्रभारी तरुण चुघ और वीरेंद्र सचदेवा को भी बनाया है। हालांकि, सबके बीच चर्चा यह है कि दिल्ली का नया सीएम कौन बनेगा? इस लिस्ट में प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी समेत कई नाम हैं, जिन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन चेहरों में किसकी दावेदारी मजबूत है और कौन किस वजह से इस रेस में शामिल है।

दिल्ली सीएम की रेस में कौन है? किसकी दावेदारी मजबूत है?

बीजेपी 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है। बीजेपी ने शानदार जीत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 पर जीत दर्ज की।

Read Also : Delhi politics : शपथ ग्रहण के लिए तैयार है दिल्ली का रामलीला मैदान , जानिए कब होगा सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह?

Exit mobile version