Site icon SHABD SANCHI

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में कौन होगा सूबे का मुखिया? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की नाम की घोषणा।

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है ।हरियाणा के इतिहास में इससे पहले किसी भी पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार नहीं बनाई थी। इस बीच हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने घोषणा की है कि नायब सिंह सैनी राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

मोहन लाल बडोली ने यह दावा किया। Haryana Assembly Election 2024

मोहन लाल बडोली ने कहा कि बीजेपी 2047 तक हरियाणा की सत्ता में रहेगी।हरियाणा एक विकसित राज्य बनेगा. देश की जनता बीजेपी सरकार से संतुष्ट है। हरियाणा की जनता ने नायब सिंह सैनी और बीजेपी पर भरोसा किया है। बीजेपी पहले ही सीएम के नाम का ऐलान कर चुकी है चुनाव से पहले ही बीजेपी ने ऐलान कर दिया था कि पार्टी नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी चुनाव में ऐलान किया था कि सत्ता में आने पर बीजेपी की तरफ से नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश किया था।

अभय चौटाला और दुष्यंत चौटाला लगातार पीछे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इनेलो नेता और ऐलनाबाद से मौजूदा विधायक अभय सिंह चौटाला कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल से 7,710 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को उचाना कला से करारी हार का सामना करना पड़ रहा है।

हरियाणा में भाजपा ने बनाई पूर्ण बहुमत से सरकार । Haryana Assembly Election 2024

आपको बता दें कि मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है और प्रचंड जीत दर्ज की है , जबकि कांग्रेस को हार का मू्ह देखना पड़ा । कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को हराकर नूंह विधानसभा सीट पर जीत हासिल की। चुनाव आयोग के मुताबिक, नूंह से निवर्तमान विधायक अहमद ने हुसैन को 46,963 वोटों के अंतर से हराकर इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रखा है। भारतीय जनता पार्टी के संजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

Read Also : Uttar Pradesh News : यूपी सरकार का बड़ा फैसला,अब संविदा और आउटसोर्सिंग नौकरियों में भी मिलेगा रिजर्वेशन

Exit mobile version