Site icon SHABD SANCHI

धूम 4 में रणबीर कपूर के अपोजिट कौन होगा? बड़ा अपडेट आया है

Who Will Be Opposite Ranbir Kapoor in Dhoom 4?: धूम 4 (Dhoom 4 Release Date) की चर्चा इन दिनों हर तरफ है, और अब खबर है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अपोजिट एक ऐसा स्टार जुड़ने वाला है, जिसकी लास्ट फिल्म ने 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। यह स्टार एक्शनऔर स्टार पावर दोनों लेकर आएगा, जिससे फिल्म की धूम और बढ़ेगी।

धूम 4 (Dhoom 4) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Dhoom 4 First Look) लीड रोल निभाएंगे, और उनके अपोजिट एक ऐसा स्टार होगा, जिसकी लास्ट फिल्म “आरआरआर” (RRR) थी, जो 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण (Ram Charan Dhoom 4 ) को अप्रोच किया गया है, और उनकी एंट्री फाइनल स्टेज में है।

राम चरण (Ram Charan Ranbir Kapoor Dhoom 4 ) और रणबीर कपूर की कास्टिंग फाइनल स्टेज में है, और जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकता है। एक सूत्र ने कहा, “यह कॉम्बिनेशन फैंस को एक्साइट करेगा, और धूम 4 को एक ब्लॉकबस्टर बनाने में मदद करेगा।”

कब रिलीज होगी धूम 4

Dhoom 4 Release Date: अभी तो धूम 4 की कहानी पर काम चल रहा है, फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होने की उम्मीद है. कास्टिंग फ़ाइनल होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और ऐसा अनुमान है कि 2027 में या 2028 में धूम 4 रिलीज होगी

Exit mobile version