Election Result 2024 : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती होगी। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही रुझान और फिर नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। हरियाणा के 2.03 करोड़ मतदाताओं ने 5 अक्टूबर को मतदान किया था। 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। मुख्य प्रतिस्पर्धी दल भाजपा, कांग्रेस, आप, इनेलो-बसपा गठबंधन, जेजेपी और एएसपी गठबंधन हैं।
12 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। Election Result 2024
हरियाणा में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की 3 परतें लगाई गई हैं। पहली परत में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान, दूसरी परत में राज्य सशस्त्र पुलिस (एचएपी या आईआरबी) के जवान और तीसरी परत में जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पूरे राज्य में करीब 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। केंद्र के आसपास 100 मीटर के क्षेत्र में पुलिस ने चौकियां बनाई हैं।
चुनाव आयोग ने हरियाणा में 90 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
वहीं, हरियाणा में 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जबकि शेष 87 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 90 मतगणना पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। 93 मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कुल 30 कंपनियां तैनात की गई हैं।
मतगणना पर्यवेक्षकों की निगरानी में वोटों की गिनती की जाएगी। Election Result 2024
जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणामों के लिए 28 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। उनकी सहायता के लिए 90 मतदान अधिकारी और 119 सहायक मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। एक हजार चालीस टेबलों पर मतगणना की जाएगी। इसमें ईवीएम में मिले वोटों की गिनती की जाएगी। इसके अलावा मतगणना पर्यवेक्षक पूरी प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखेंगे। मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की गतिविधि की अनुमति नहीं है। वहां विशेष चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं।
दोपहर तक साफ हो जाएगा कि सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा। Election Result 2024
मतपेटियों को मतगणना केंद्रों तक लाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। मतगणना शुरू होते ही साफ हो जाएगा कि सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा। नतीजे बताएंगे कि हरियाणा में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगा पाएगी या नहीं। वहीं, अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर की सियासत क्या करवट लेगी। दोनों राज्यों की तस्वीर दोपहर 12 बजे तक साफ हो जाएगी।
Read Also : http://Jammu Kashmir Election Result : जम्मू-कश्मीर में 5 नॉमिनेट विधायक पलटेंगे चुनाव के नतीजे