Who Will Be Maharashtra CM: फडणवीस नहीं तो कौन ?

New Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र में भले ही चुनाव संपन्न हो गए मगर रिजल्ट घोषित होने के बाद भी सियासत का खेल चालू है. 288 सीटों में सबसे ज्यादा 132 सीटें लाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (BJP Maharashtra CM Announcement) सहयोगी दलों जैसे शिंदे की शिवसेना (Eknath Shinde Shivsena) और NCP अजीत पवार (Ajit Pawar) के आगे थोड़ी डोमिनेट होती नज़र आ रही है. आलम ये है कि जो भारतीय जनता पार्टी परिणाम घोषित होने के अगले दिन ही पर्ची इधर – उधर कर सीएम के नाम का एलान कर देती है वो महाराष्ट्र में पिछली सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी अबतक किसी अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंची है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया है, उन्होंने ये तक कह दिया है कि उन्हें भाजपा का सीएम मंजूर है बावजूद इसके सीएम (Maharashtra CM Name Announcemen) के एलान को लेकर संशय बना हुआ है.

देवेंद्र फडणवीस नहीं बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ?

सभी को उम्मीद यही थी कि बीजेपी को अच्छी सीटें मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis Maharashtra CM) को फिर से महाराष्ट्र की कमान मिल जाएगी, लेकिन उनके सीएम बनने की उम्मीद कम होती नज़र आ रही हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के एलान को लेकर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Maharashtra CM Meeting) के घर बैठक हुई, जिसमे देवेंद्र फडणवीस , एकनाथ शिंदे और अजीत पवार शामिल हुए. 3 घंटे चली मीटिंग में अमित शाह ने शिंदे के साथ आधे घंटे के लिए अलग से भी मीटिंग की फिर भी इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला , इसके बाद 29 नवंबर को महाराष्ट्र में महायुति विधायकों (Mahayuti MLA Meeting) की जो बैठक होनी थी वो भी रद्द हो गई, शिंदे अपने गांव चले गए. इस बैठक में केंद्र से आए बीजेपी के ऑब्ज़र्वर भी शामिल होने वाले थे.

फडणवीस नहीं तो कौन ?

Who Will Be CM Of Maharashtra: अब 1 दिसंबर को मुंबई में जो मीटिंग होनी है उसमे बीजेपी के ऑब्सर्वर भी जाएंगे जो भाजपा की विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और उनसे ये पता करेंगे कि विधायकों की पंसद क्या है ? इसका मतलब ये है कि महाराष्ट्र में सीएम केंद्र नहीं यहां के विधायक तय करेंगे और जब बात पसंद न पसंद की आ गई है तो ये तो स्पष्ट है कि फडणवीस को सीएम की कुर्सी मिलने की संभावना भी 50 % हो गई है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि फडणवीस नहीं तो कौन ?

रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा अब महाराष्ट्र की कुर्सी किसी मराठा नेता को देने में विचार कर रही है. इसका कारण ये भी है कि महायुति की जीती हुई सीटों में सबसे ज्यादा मराठा उमीदवार ही विधायक बने हैं और फडणवीस ब्राह्मण हैं, मराठा नहीं हैं। क्योंकी महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन भी खूब चला इसी लिए बीजेपी उन्हें शांत करने के लिए एक मराठा सीएम जनता को दे सकती है. लेकिन उम्मीद ऐसी भी है कि RSS के दखल देने पर कुर्सी फडणवीस को मिल सकती है और यहां बीजेपी अब RSS के फैसले पर आपत्ति नहीं जाता सकती। ऐसा माना जा रहा है कि अगर अपना जातीय समीकरण बैठाने के लिए भाजपा फडणवीस को सीएम नहीं बनाती है तो फिर उन्हें बड़ा पद देना होगा और वो पद हो सकता है भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का.

इधर शिंदे और अजीत पवार को डिप्टी सीएम पद मिल सकता है. पहले ऐसी खबर थी कि शिंदे इस सरकार में कोई भूमिका नहीं चाहते हैं मगर अब ऐसा कहा जा रहा है कि अमित शाह से हुई मीटिंग के बाद दोनों ने डिप्टी सीएम पद को स्वीकार लिया है, अब अगली मीटिंग में ये भी तय होगा कि दोनों को कौन से विभाग दिए जाएंगे, ऐसा कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को केंद्र में पद ऑफर किया गया है अगर वो केंद्र का पद स्वीकार लेते हैं तो उनकी पार्टी से किसी और को डिप्टी सीएम का पद मिल जाएगा। हो ये भी सकता है कि शिंदे, अपने सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे को मंत्री बनाने की मांग कर दें और महाराष्ट्र में कोई पद न लें.

रिपोर्ट्स के अनुसार 1 दिसंबर की मीटिंग में ही बीजेपी महाराष्ट्र के नए सीएम का एलान कर देगी और दो दिसंबर को सीएम और दोनों डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। वैसे आपको क्या लगता है, बीजेपी किसी मराठा नेता को सीएम बनाएगी या देवेंद्र फडणवीस को एक और मौका देगी ? अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *