कौन था “Tumbbad” फिल्म का वो श्रापित देवता?

haster the cursed god

2018 में रिलीज हुई हॉरर थ्रिलर फिल्म “Tumbbad” ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। आज भी इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है यह फिल्म एक ऐसी (Mythology) पर आधारित है, जो श्रापित खजाने और एक श्रापित देवता की कहानी को दर्शाती है, आज हम इस श्रापित देवता के बारे में जानेंगे।

“हस्तर”(Hastar) एक श्रापित देवता

जब सृष्टि की रचना हुई तो उसे वक्त समृद्धि की देवी ने ब्रह्मांड में 16 करोड़ देवी देवताओं रचनाएं कि हर देवता को एक-एक जिम्मेदारी दी गई कोई वर्षा का स्वामी बना, कोई मृत्यु का, कोई ज्ञान का, तो कोई युद्ध का। माँ ने सबको समान रूप से बांटा। लेकिन तभी जन्म हुआ सबसे प्रिय और सबसे अभिशप्त पुत्र हस्तर (Hastar) का. हस्तर (Hastar) मां देवी को बेहद प्रिय था इसलिए मां देवी ने उसे एक वरदान दिया वरदान था धन का वरदान। लेकिन हस्तर (Hastar) एक बेहद लालची देवता था उसने मां देवी से धन के साथ-साथ अन्न का वरदान भी मांगा। मां देवी ने उसे यह वरदान भी दे दिया लेकिन हस्तर का मन यहां शांत नहीं हुआ।

समृद्धि की देवी ने दिया अपने ही पुत्र (Hastar) को श्राप

समृद्धि की देवी का यह पुत्र लालच में इतना अंधा हो गया कि वह देवी के ही अन्य और धन को चुराने लगा लेकिन ऐसा करते हुए उसे अन्य देवी देवताओं ने देख लिया और उसे खत्म करने का फैसला किया लेकिन हंसकर समृद्धि की देवी का प्रिय पुत्र था इसलिए उन्होंने हसर को सदैव अपने गर्भ में रखने का फैसला किया और साथ ही उसे श्राप दिया कि तुम्हें इतिहास के पन्नों से मिटा दिया जाएगा तुम्हें कभी भी पूजा नहीं जाएगा। अब तुम सदैव लालच का प्रतीक माने जाओगे।

फिल्म “Tumbbad” में किसी गया हस्तर (Hastar) का जिक्र

फिल्म “Tumbbad” में अस्तर को एक खजाने के तौर पर दिखाया गया है जहां पर लोग धन की लालच में इस श्रापित देवता की खोज करते हैं लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं होता कि उनकी यह खोज उन्हें मौत के करीब ले जाएगी इस फिल्म में दिखाया गया है कि पैसों की लालच में लोग हस्तर (Hastar) की खोज करते क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *