Site iconSite icon SHABD SANCHI

Mukesh Ambani को जान से मारने की धमकी किसने दी? 20 करोड़ मागे, कहा- हमारे पास बेस्ट शूटर्स

Death threats to Mukesh AmbaniDeath threats to Mukesh Ambani

Death threats to Mukesh Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबनी को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी उन्हें 27 अक्टूबर को एक ईमेल के जरिये मिली और उनसे 20 करोड़ की रंगदारी भी की गई है और कहा ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।

Death threats to Mukesh Ambani: देश के सबसे बड़ी कंपनी के मालिक और बड़े उधोगपतियों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रूपए की मांग की है, और कहा है कि पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी की कंपनी के ईमेल में एक अज्ञात शख्स ने ये धमकी भरा ईमेल भेजा . ईमेल में लिखा- ‘IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in india’. 

पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी है

रंगदारी भरे ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर मुंबई के गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस धमकी भरे ईमेल में लिखा है कि पैसे नहीं देने पर वो मुकेश अम्बानी पर हमला करवा सकता है क्योंकि उसके पास देश के बेस्ट शूटर्स हैं.

इससे पहले भी मिल चुकी हैं धमकी

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण मुंबई के सर एचइन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स ने फोन किया था. उसने हॉस्पिटल को बम से उड़ने की धमकी मिली थी. साथ अंबानी परिवार को जान से मरने की धमकी दी थी और मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी.

10 जनवरी 2023 को धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस ने बताया था कि स्कूल के लैंडलाइन में करीब साढ़े चार बजे एक कॉल आया. फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दवा किया था. इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया था.

15 अगस्त 2022 को भी मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, रिलायंस फाउंडेशन अस्पाताल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे फोन किए गए थे। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा था कि उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया था।

फरवरी 2021 में एंटीलिया के पास विस्फोटक भरी कार मिली थी

एंटीलिया के बाहर फरवरी 2021 में विस्फोटक से लदी एक SUV कार बरामद की गई थी, जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और एक पत्र मिला था. पत्र में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी भरे सन्देश थे। इस केस में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे (Sachin Vazhe) का नाम आया था। अभी NIA इस केस की जांच कर रही है।

कैसे होती है मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी?

Exit mobile version