Site icon SHABD SANCHI

कन्हैया कुमार को मनोज तिवारी ने थप्पड़ मरवाया?

Who Slapped Kanhaiya Kumar: जब से लोकसभा चुनाव शुरू हुए हैं तब से शायद ही ऐसा कोई दिन बीता होगा जब किसी न किसी के साथ कोई न कोई कांड न हुआ हो. दिल्ली से एक नया कांड सामने आया है ‘थप्पड़ कांड’ और ये पड़ा है कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को जो उत्तर पूर्व दिल्ली के कैंडिडेट हैं और अपना प्रचार करने के लिए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक व्यक्ति कन्हैया कुमार को माला पहनाने के लिए आया और कन्हैया को थप्पड़ जड़ दिया। उसने कन्हैया पर स्याही भी फेंकी। लेकिन एक मिनट मुझे डेजा वू हो रहा है या दिल्ली में पहले भी ऐसी घटना घटित हुई है? खैर पुरानी बातों को याद न करना ही सही है. वापस मुद्दे में आते हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे कन्हैया को थप्पड़ जड़ने वाले शख्स को भीड़ पीट रही है.

दरअसल बीते दिन कन्हैया न्यू उस्मानपुर में आम आदमी पार्टी के दफ्तर गए थे. जब वे मीटिंग करके बाहर लौटे तो, कई लोगों ने उन्हें घेर लिया और ‘गो बैक’ के नारे लगाने लगे. इसी दौरान एक शख्स उन्हें माला पहनाने के लिए गया और आगे की कहानी हमने पहले ही बता दी है.

इस घटना के बाद कन्हैया भयंकर गुस्सा गए, अपनी गाड़ी की छत पर छड़ें और विरोध कर रहे लोगों को ललकारने लगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी पर इस हमले का आरोप लगा दिया। कन्हैया ने कहा- हार के डर से मनोज तिवारी ने अपने गुंडे भेजे हैं.

कन्हैया पर हमला करने वाले शख्स ने भी एक वीडियो जारी किया, उसने कहा- कि कन्हैया कुमार ने देश के खिलाफ नारे लगाए थे. उन्होंने कहा था ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा है. आज मैंने उनके मुंह पर चांटा देकर ये जवाब दिया है कि भारत के कोई टुकड़े नहीं कर सकता।

https://twitter.com/MrSinha_/status/1791523122023461249

जिस व्यक्ति ने कन्हैया को थप्पड़ जड़ा है उसका नाम दक्ष कुमार है जो गाजियाबाद का रहने वाला है. कुछ दिन पहले पुलिस ने उसे मस्जिद में जूते पहनकर घुसने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था. दक्ष हिन्दू रक्षा दल से जुड़ा हुआ है और उसकी मनोज तिवारी के साथ की तस्वीरें भी इंटरनेट में वायरल हो रही हैं. अब विपक्ष इन्ही तस्वीरों के बिनाह पर यह आरोप लगा रहा है कि कन्हैया के कैम्पेन में बवाल माचने के लिए बीजेपी ने ही दक्ष को भेजा था. वैसे दक्ष खुद को कम सिस्टम नहीं मनाता है. इंटरनेट में दक्ष के ऐसे कई वीडियोज है जिन्हे देख लगता है कि ये आदमी अलग रुतबे में जी रहा है. जैसे पुलिस वाले के सामने बन्दूक लहराना। खैर अबतक दक्ष की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. लेकिन संभावना पूरी है.

बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में कांग्रेस और AAP ने सीट शेयरिंग की है. 4 सीटों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं तो 3 में कांग्रेस के. कांग्रेस ने पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार को खड़ा किया है. इससे पहले 2019 में कन्हैया लेफ्ट पार्टी की टिकट पर बेगूसराय से गिरिराज सिंह के खिलाफ उतरे थे और 4 लाख से ज्यादा वोटों से हारे थे. जबकि पिछले चुनाव में पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी ने शिला दीक्षित को 3 लाख 66 हजार वोटों से मात दी थी.

Exit mobile version