Site icon SHABD SANCHI

हेड कोच बने रहने के लिए Rahul Dravid को किसने मनाया था,होगया खुलासा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को उनके विदाई मैच पर बड़ा तोहफा दिया। भारत ने वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता। गुरुवार को जब वर्ल्ड चैंपियन टीम भारत लौटी तो उसका भव्य स्वागत किया गया। राहुल द्रविड़ ने विजय परेड के बाद फोन कॉल का खुलासा किया।

दरअसल, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा था। वह इसे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं थे। तब बीसीसीआई अधिकारियों ने उनके साथ बैठक की और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक भारतीय टीम का कोच बने रहने के लिए मना लिया। हालांकि, विजय परेड के बाद जब टीम वानखेड़े में फैन्स का शुक्रिया अदा कर रही थी। राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा द्वारा किए गए फोन कॉल का जिक्र किया।

ऋषि सुनक की करारी हार, कीर स्टॉर्मर होंगे UK के नए प्रधान मंत्री ;

रोहित का वो एतिहासिक फोन कॉल

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, मुझे यकीन नहीं था कि मैं वनडे विश्व कप के बाद कोचिंग जारी रखूंगा या नहीं। शानदार अभियान के कारण बहुत खुशी थी, लेकिन फाइनल में थोड़ी निराशा भी थी कि हम जीत नहीं सके। रोहित ने मुझे फोन किया और छह या आठ महीने में एक बार और कोशिश करने को कहा। मुझे एक और मौका देने के लिए कहा, लड़कों ने जो किया उसके लिए मैं आभारी हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा फोन कॉल था।

एक कोच के रूप में द्रविड़ का सफर

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 2021 के आखिर में भारतीय टीम के हेड कोच बने थे। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप का फाइनल खेला। हालांकि, टीम के साथ उन्हें भी निराशा का सामना करना पड़ा। जब वे गए तो टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन कोच बन चुके थे। बतौर खिलाड़ी द्रविड़ एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सके।

https://youtu.be/pctXW2GUK2U?si=fbfyga2EZOLEUXUq

Exit mobile version