भारत में बने इन तीन कफ सिरप को लेकर WHO ने दी चेतावनी!

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण पूर्व एशिया में नकली खांसी की सिरप (fake cough syrups) से जुड़ी मौतों को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, तीन ब्रांडेड सिरप Coldrif, Respifresh और TR-Relife—में जानलेवा पदार्थ (toxic substances cough syrups) पाए गए हैं, जो बच्चों और वयस्कों की जान ले रहे हैं। यह मामला (cough syrup deaths cases) भारत सहित कई देशों में फैल चुका है, जहां कम गुणवत्ता वाली दवाओं ने स्वास्थ्य संकट पैदा कर दिया है।

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सिरपों में एथिलीन ग्लाइकॉल (ethylene glycol contamination) जैसे विषैले तत्व मिले हैं, जो किडनी फेलियर (acute kidney injury) का कारण बनते हैं। उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया और ताजिकिस्तान जैसे देशों में इन सिरपों से 50 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। भारत में भी कुछ मामले सामने आए हैं, जहां ग्रामीण इलाकों में सस्ती दवाओ के नाम पर ये नकली उत्पाद बिक रहे हैं। WHO ने सभी देशों से इन सिरपों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और जांच तेज करने की अपील की है।

प्रभावित कंपनियों जिनमें कुछ भारतीय निर्माता भी शामिल हैं ने सफाई देते हुए कहा है कि उत्पादन में कोई गड़बड़ी नहीं थी, लेकिन WHO ने इन दावों को खारिज करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री ने बयान जारी कर कहा, “हम इन दवाओं की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।” विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैश्विक दवा सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी है, खासकर विकासशील देशों में।

यह अलर्ट ऐसे समय पर आया है जब भारत सरकार दवा निर्यात को बढ़ावा दे रही है। नागरिकों से अपील है कि केवल प्रमाणित दवाएं ही खरीदें और संदिग्ध उत्पादों की शिकायत करें। WHO की इस चेतावनी से दवा उद्योग में हड़कंप मच गया है, और अब सवाल उठ रहा है कि क्या सख्त नियंत्रण लागू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *