Akhil Akkineni and Zainab Ravdjee Engagement: कुछ ही महीने पहले नागार्जुन ने अपने बड़े बेटे नागा चैतन्य की सगाई की खुशखुबरी फैंस को दी थी। 8 अगस्त को नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई की। कपल ने सगाई की बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी अपने फैंस साथ साझा की. अब नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल और जैनब रावजी की सगाई की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।
Akhil Akkineni and Zainab Ravdjee Engagement: साउथ मेगास्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ने मंगलवार, 26 नवंबर को अपने छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई का ऐलान किया है. अखिल अक्किनेनी, (Akhil Akkineni) नागा चैतन्य के स्टेपब्रदर (Naga Chaitanya’s stepbrother) हैं। नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीर शेयर की और ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ साझा की। यह गुड न्यूज सामने आते ही लोग अखिल अक्किनेनी की होने वाली पत्नी (Nagarjuna’s new daughter-in-law) के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जैनब रावजी हैं कौन ? तो चलिए जानते हैं नागार्जुन की छोटी बहु के बारे में…..
कुछ ही महीने पहले नागार्जुन ने अपने बड़े बेटे नागा चैतन्य की सगाई की खुशखुबरी फैंस को दी थी। 8 अगस्त को नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई की। कपल ने सगाई की बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी अपने फैंस साथ साझा की. अब नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल और जैनब रावजी (Zainab Ravdjee Wikipedia) की सगाई (Akhil Akkineni Engagement) की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। नागार्जुन ने “एक्स” पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, “हमें अखिल और जैनब रावजी (Akhil Akkineni Wife) की सगाई का ऐलान करते हुए बेहद खुशी हुई। जैनब का हमारे परिवार में स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. प्लीज यंग कपल को बधाई देने के लिए हमारे साथ जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी, बहुत सारा आशीर्वाद से भरा जीवन जीने की शुभकामनाएं दें”।
जैनब रावजी कौन हैं?
Who is Zainab ravdjee: जैनव रावजी उद्योगपति जुल्फी रावजी की बेटी हैं। जैनब की माता का नाम अमीना रावजी है। हैदराबाद में पैदा हुई और पली-बढ़ी जैनव रावजी फिलहाल मुंबई में रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जुल्फी रावजी का ताल्लुक कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से है। जैनब के भाई जैन रावजी है। जैनव के भाई जेडआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
जैनब रावजी की शिक्षा
Education of Zainab ravdjee: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सात साल की उम्र से जैनब रावजी (Akkineni Akhil Engagement and zainab ravdjee) ने पेंटिंग शुरू कर दी थी और उनके गुरु आर्टिस्ट एमएफ हुसैन थे। उन्होंने गीतांजलि और नस्र स्कूल हैदराबाद से अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया। इसके बाद जैनब ने, फैशन और इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई के लिए फेमस ” हैमस्टेक कॉलेज ऑफ क्रिएटिव एजुकेशन” से हाई एजुकेशन की पढ़ाई पूरी की है। जैनब ने फाइन आर्ट में डिग्री हासिल की है।
जैनब रावजी का करियर
Zainab ravdjee Career: जैनब एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं, जो स्किनकेयर से जुड़ी चीज़ों के बारे में ब्लॉग बनाती हैं। इसके अलावा जैनब एक बेस्पोक परफ्यूमर के साथ-साथ आर्टिस्ट भी हैं। जैनब भारत के अलावा दुबई और लंदन में भी रहीं हैं। वे अपनी बेहद शानदार पेंटिंग के लिए भी जानी जाती हैं। जैनब के काम को हैदराबाद के रिफ्लेक्शन सहित कई एग्जीबिशन में दिखाया जा चुका है। जैनब रावजी ने साल 2004 में “Meenakshi: A Tale of Three Cities” फिल्म के जरिए एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म में जैनब ने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी जिसके निर्देशक एमएफ हुसैन हैं। हालांकि जैनब ने एक्टिंग को आगे नहीं बढ़ाया।
अखिल और जैनब के बीच एज गैप
Akhil and Zainab Age: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी के बीच लगभग 9 साल का एज गैप हैं। अखिल का जन्म अप्रैल 1994 में नागार्जुन के परिवार में हुआ था। अखिल अक्किनेनी ने विदेश से अपना एजुकेशन पूरा किया। इसके बाद अखिल हैदराबाद वापस लौट आए और वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। वर्तमान में अखिल की एज 30 साल है. जबकि जैनब की एज 39 साल है.
जैनब रावजी की नेटवर्थ
Zainab ravdjee net worth: जैनब एक स्ट्रॉन्ग फैमिली बैकग्राउंड से आती हैं, साथ ही वह एक बेहतरीन आर्टिस्ट, स्कीन केयर ब्लॉगर है, तो उनका नेटवर्थ भी अच्छा-खासा होगा,लेकिन जैनब रावजी के नेटवर्थ का सही-सहीं आंकड़ा अभी नहीं मिल पाया है।