Chhattisgarh CM: छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev sai ) होंगे। भाजपा की विधायकदल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. भाजपा प्रदेश कार्यलय में विधायक दल की बैठक हो रही है. भाजपा की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों समेत पार्टी के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैं. इससे पहले रमन सिंह और संगठन मंत्री पवन साय के साथ पर्यवेक्षकों ने चर्चा की. दूसरी तरफ, ऑब्जर्बर अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्वानंद सोनोवाल विधायकों से चर्चा कर रहे हैं.
कौन हैं विष्णुदेव साय?
Who is Vishnudev Sai: विष्णुदेव साय का जन्म छत्तीसगढ़ की कुनकरी इलाके के बगिया गांव में 21 फरवरी 1964 को हुआ था. उनके पिता का नाम राम प्रसाद साय और माता का नाम जशमनी देवी है. उनकी पत्नी का नाम कौशल्या देवी है. राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे आधिक है और वे इसी समुदाय से आते हैं. विष्णुदेव साय 2020 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. संघ के करीबी नेताओं में उनकी गिनती होती है. विष्णुदेव साय की इसी मजबूत प्रोफ़ाइल की वजह से उन्हें पार्टी द्वारा सबसे बड़ा पद दिया गया है.
पंच से मुख्यमंत्री तक का सफर
1989 में अपने गांव बगिया से पंच पद से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले विष्णुदेव साय 1990 में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए थे. इसके बाद तपकरा से विधायक चुनकर 1990 से 1998 तक वे मध्यप्रदेश विधानसभा सदस्य रहे. साल 1999 में वे 13वीं लोकसभा के लिए रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए. साल 2006 में उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद साल 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में विष्णुदेव साय फिर से रायगढ़ से सांसद बने.
साल 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए वे फिर से रायगढ़ से सांसद बने. इसके बाद उन्हें मोदी सरकार में केंद्रीय इस्पात, खान, श्रम, रोजगार मंत्री बनाया गया. वर्ष 2023 जुलाई में उन्हें भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया. 2020 में उन्हें फिर से भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.