Site icon SHABD SANCHI

Vighnesh Puthur : कौन है मुंबई इंडियंस का नया चमत्कता सितारा?

Vighnesh Puthur

Vighnesh Puthur

Vighnesh Puthur: इंडियन प्रीमियर लीग की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और इस सीरीज के तीन मैच सफलतापूर्वक संपन्न भी हो गए हैं। हालांकि तीन मैच में कई सारे खिलाड़ियों ने अपनी अलग छाप जरूर छोड़ी है परंतु सबसे ज्यादा मोहित करने वाला खिलाड़ी 23 मार्च 2025 ( IPL 2025) के मैच के दौरान सामने आया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस का युवा डेब्युटेंट प्लेयर विघ्नेश पुथुर (Vighnesh Puthur ) है। जी हां विघ्नेश पुथुर ने 23 मार्च 2025 के दिन चेन्नई सुपर किंग्स (IPL CSK) के खिलाफ अपनी पहली पारी खेली और 4 ओवर में 32 रन लेकर 3 बड़े विकेट भी हासिल किये।

Vighnesh Puthur

MS धोनी ने थपथपाई पीठ की जमकर तारीफ

विघ्नेश पुथुर का इस तरह का धुआंधार खेल देखकर खुद एम एस धोनी ( MS dhoni) भी हैरान हुए। उन्होंने मैदान में सबके सामने विघ्नेश पुथुर की हौसला अफजाई भी की।सीएसके के किंग धोनी ने मुंबई इंडियंस ( csk vs mumbai indians) के इस यंग प्लेयर की गेंदबाजी की जोरदार तारीफ की । जिसकी वजह से यह साफ दिखाई देता है कि यह युवा खिलाड़ी जल्द ही अपनी असाधारण प्रतिभा की वजह से इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना लेगा।

चाइनामैन बॉलिंग में माहिर हैं विघ्नेश

एक ऑटो चालक का बेटा जो आर्थिक तंगी के बावजूद भी क्रिकेट के प्रति जुनून रखता है जिसने मात्र 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया हालांकि शुरुआत में विघ्नेश की गेंदबाजी काफी मध्यम गति की थी परंतु धीरे-धीरे कॉलेज स्तर पर पहुंचते हुए उन्होंने बाएं हाथ की रिस्ट स्पिन चाइनामैन बोलिंग तकनीक में महारत हासिल कर ली और उनका यही बदलाव उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इनके इसी हुनर को मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम ने केरल क्रिकेट लीग देख लिया और उनकी गेंदबाजी के हुनर की वजह से इन्हें टीम में सम्मिलित किया गया।

और पढ़ें: MS Dhoni Retirement IPL 2025 : ‘जब तक चाहूं CSK के लिए खेल सकता हूं’ धोनी की रिटायरमेंट पर बोले गायकवाड़

मुम्बई इंडियन्स सकॉउंटिंग टीम ने निखारी विघ्नेश की कला

मुंबई इंडियंस के सकॉउंटिंग टीम (IPL 2025 mumbai indians) ने केरल की स्थानीय लीग में विघ्नेश की सटीकता ,दबाव में शांत रहने की क्षमता और अनोखी गेंदबाजी शैली की वजह से नोटिस किया और उनकी चाइना मैन गेंदबाजी जिसमें गेंद को उंगलियों से स्पिन कराने की कला शामिल है इससे प्रभावित होते हुए विघ्नेश को मुंबई इंडियंस की ट्रायल में बुलाया। इस ट्रायल में विघ्नेश ने कई बड़े बल्लेबाजों को नेट्स में परेशान किया। हालांकि मुंबई इंडियंस ने विघ्नेश की बॉलिंग को और ज्यादा निखारने के लिए इन्हें दक्षिण अफ्रीका भेजा। जहां वे साउथ अफ्रीका 20 लीग के तीसरे सीजन में MI के केप टाउन के लिए नेट गेंदबाज बने ।इस दौरान विघ्नेश की कला में और निखार आया और MI ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर विघ्नेश को IPL के लिए खरीद लिया । यह एक ऐसे खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है जिसने कभी भी प्रोफेशनल लेवल पर क्रिकेट नहीं खेला।

कुल मिलाकर विघ्नेश पुथुर की कहानी अब जल्द ही संघर्षों से निकल कर सफलता का मोड लेने वाली है क्योंकि विघ्नेश अब केवल एक साधारण खिलाड़ी नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Exit mobile version