Vidhi Shanghvi: कौन हैं विधि सांघवी? जानें इनका अंबानी से क्या कनेक्शन है

VIDHI SANGHVI

Who is Vidhi Shanghvi: विधि सांघवी कंज्यूमर हेल्थकेयर, न्यूट्रिशन और इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन की हेड भी हैं और एक दशक से अधिक समय से कंपनी की रणनीति को दिशा दे रही हैं. विधि ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित व्हार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. वे सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड (SPARC) में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं.

Who is Vidhi Shanghvi: भारत के सबसे अमीर हेल्थकेयर अरबपति दिलीप सांघवी (Dilip Shanghvi) की बेटी विधि सांघवी (Vidhi Shanghvi) इन दिनों चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधि सांघवी अपने भाई आलोक सांघवी के साथ अपने पिता के ₹4.35 लाख करोड़ (4.35 lakh crore) के हेल्थकेयर कारोबार की उत्तराधिकारी हैं. विधि सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharma) इंडस्ट्रीज की उपाध्यक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाती हैं. बता दें कि दिलीप सांघवी हेल्थकेयर के कारोबार में सबसे धनी भारतीय हैं, जिनकी कुल संपत्ति 29.2 बिलियन डॉलर है.

विधि सांघवी का पद

विधि सांघवी कंज्यूमर हेल्थकेयर, न्यूट्रिशन और इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन की हेड भी हैं और एक दशक से अधिक समय से कंपनी की रणनीति को दिशा दे रही हैं. विधि ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित व्हार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है. वे सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड (SPARC) में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं, जो कि सन फार्मा द्वारा स्थापित एक क्लिनिकल-स्टेज बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है.

मानसिक स्वास्थ्य के लिए पहल की शुरुआत

सांघवी मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी मुखर होकर बात करती हैं और उन्होंने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक गैर-लाभकारी पहल की शुरुआत भी की है. इस पहल के आधार पर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त मानसिक स्वास्थ्य समाधान प्रदान की जाती है.

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज दुनिया की चौथी और भारत की सबसे बड़ी जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो 5.4 बिलियन डॉलर का वैश्विक राजस्व अर्जित करती है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार यह कंपनी दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में विश्वसनीय उच्च गुणवत्ता वाली, सस्ती दवाइयां” उपलब्ध कराती है.

अंबानी और विधि सांघवी के रिश्ते

Vidhi Shanghvi Ambani connection: विधि सांघवी की शादी विवेक सालगांवकर से हुई है, जो कि गोवा के उद्योगपति शिवानंद सालगांवकर के बेटे हैं. बता दें कि मुकेश अंबानी की दो बहनें हैं, जिनका नाम दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी. दीप्ति की शादी दत्तराज सालगांवकर से हुई है जो कि शिवानंद सालगांवकर के भाई हैं. इस तरह दो व्यवसायी परिवार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *