इन दिनों सोशल मिडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है साथ ही उस वीडियो में खूब सारे राज़ भी है। क्योंकि caveman का अवतार इतना खतरनाम है की लोगों को ये देख का समझ में ही नहीं आ रहा है की आखिर ये सितारा है कौन? साथ ही वीडियो में कुछ ऐसी हरकते कर रहा है की लोगों ने तो पहली नज़र में इसे लफंगा ही लगा। साथ ही ये अवतार इतना भयानक है की सब उसको देखकर दूर-दूर भाग रहे हैं।
अजीब हरकते करता दिखा शख्स :
दरसअल caveman के अवतार में वायरल ये शख्स अजीब हरकते करते हुए दिखा। पहली चीज़ तो ये अँधेरी की सड़को पर कुछ ऐसी हरकते कर रहा था की सब उससे दूर भाग रहे थे। कहीं वो रोड पर बीच में आ जाता तो कही किसी सामान को उठा कर फेंकने लगता तो कहीं वो किसी भी जगह पर ही घुस कर उपद्रव मचा देता तो कहीं वो कुछ भी फेक देता। साथ ही वो एक जगह ठेला चलते भी दिखा। उसकी ऐसी हरकतों की वजह से सड़क में खड़े सभी लोग है रहे थे साथ ही दूर दूर भी भाग रहे थे। पर उन्हें क्या पता था की इस अजीब अवतार के अंदर बॉलीवुड का बहुत बड़ा सुपरस्टार है।
आखिर कौन है ये viral video में caveman?
आपको जानकार थोड़ा हैरानी होगी पर जान ही लीजिए की सितारा कई और नहीं बल्कि बॉलीवुड मे तीन खान में से एक मिस्टर परफेक्शनिस्ट और दिग्गज कलाकार आमिर खान है। जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं। ये आमिर खान वही आमिर खान जो अपनी एक्टिंग से लोगों को हमेशा ही चौका देते हैं।
आमिर के अंदाज़, एक्टिंग में उनके परफेक्शन से तो सभी वाकिफ ही हैं। और अभी की ही बात है जब आमिर ने सबको चौका ही दिया। चौकाया क्या उनके अवतार से तो कोई उनको पहचान ही नहीं पाया। इसको लेकर सब ने यही कहा की आखिर ये है कौन? समझ में किसी को नहीं आ रहा है बस हिंट इत्ता ही मिल रहा था की ये कोई एक्टर है। पर कौन सा एक्टर है ये नहीं पता चल रहा है। पर हम आपको बताते हैं की ये आमिर खान है।
आमिर ने क्यों रखा अजीब अवतार?
बता दें की आमिर अक्सर ही अपने काम में और अपने कैरक्टर में डूब जाते हैं साथ ही वो जो पहनते है उसमें वो खुद को वैसे फील में लेते हैं। इसी के चलते आमिर को एक एड के लिए ये अवतार रखना पड़ा। हालंकि आमिर की जितनी सड़क में रियल एक्टिंग थी उतनी ही रियाल उनकी उस एड में भी एक्टिंग थी।