कौन हैं MP के नए डिप्टी CM Jagdish Deora

JAGDISH DEORA

Who is the New Deputy CM of MP: मध्यप्रदेश में इस बार दो उप मुख्य मंत्री बनाए गए हैं. इसके लिए जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के नामों का ऐलान किया गया है.

Deputy CM Jagdish Deora: मध्यप्रदेश में सभी कयासों पर विराम लगाते हुए भाजपा ने मोहन यादव को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. उनके साथ राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. इस ऐलान के बाद इन दिग्गजों के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश में 7 बार के विधायक रह चुके हैं. उनको उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद उनके गृह जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.

जगदीश देवड़ा का जीवन परिचय

Biography of Jagdish Deora: 67 वर्षीय जगदीश देवड़ा का जन्म 1 जुलाई 1957 में मंदसौर जिले के रामपुरा गांव में हुआ था. उन्होंने LLB की शिक्षा प्राप्त कर अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की. जगदीश देवड़ा मंदसौर के मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं. MP के नए उपमुख्यमंत्री देवड़ा का ताल्लुक प्रदेश की अनुसूचित जाति से है. साल 1979 में शासकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे. इसके बाद उन्होंने भाजपा में कई पदों पर काम किया। जगदीश देवड़ा की प्रदेश के अनुसूचित जाति के वोटर्स पर मजबूत पकड़ मानी जाती है.

कैसे शुरू हुई जगदीश देवड़ा के राजनैतिक जीवन की शुरुआत

How did Jagdish Deora’s political career begin: साल 1990 में मध्यप्रदेश की नौवीं विधानसभा में पहली बार जगदीश देवड़ा विधायक निर्वाचित हुए. इसके बाद दसवीं विधानसभा में साल 1993 में भी वह विधायक निर्वाचित हुए. साल 2003 में विधानसभा में चौथी बार जीत दर्ज करने पर उन्हें प्रदेश मंत्री बनाया गया. साल 2008 शिवराज सरकार में जगदीश देवड़ा को परिवहन, जेल, योजना सहित कई महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार सौंप कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया. कुल मिलकर अभी तक देवड़ा 7 बार विधायक बन चुके हैं.

कितनी संपत्ति के मालिक हैं नए उप मुख्यमंत्री

How much property does the new Deputy Chief Minister own: निर्वाचन आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, जगदीश देवड़ा की कुल संपत्ति 4391315 रुपए की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 5405578 रुपए की नेटवर्थ है. इसके अलावा हिन्दू अविभक्त कुटुंब के तहत उनके पास कुल 2416411 रुपए की संपत्ति भी है. इसके अलावा जगदीश देवड़ा के पास कृषि योग्य एक बिस्वा भी जमीन नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के कुल 2.11 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है. इसकी अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए है. हालांकि, जगदीश देवड़ा के नीमच में एक 675.38 वर्गफीट का मकान जरूर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *