Site icon SHABD SANCHI

UPSC new chairman: UPSC को मिला नया चेयरमैन, जानें कौन हैं

upsc new chairman -

upsc new chairman -

UPSC new chairman: प्रीति सूदन की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है, जब UPSC को पूजा खेड़कर को लेकर विवाद झेलना पड़ रहा है. सूदन की पदोन्नति UPSC के अध्यक्ष मनोज सोनी के अचानक स्तीफे के बाद हुई है. सोनी ने हाल ही में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए स्तीफा दे दिया था.

UPSC new chairman: केंद्र सरकार ने 30 जुलाई को प्रीति सूदन (Preeti Sudan) को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का चेयरमैन नियुक्त किया है. 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव हैं. वे 1 अगस्त को अपना नया पदभार संभालेंगी। आंध्रप्रदेश कैडर की अधिकारी प्रीति सूदन ने महिला एवं बाल विकास, रक्षा मंत्रालय और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव के रूप में भी काम किया है.

उन्हें प्रमुख बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्यमान भारत मिशन में अहम योगदान के लिए जाना जाता है. इसके अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल आयोग पर कानून बनाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। UPSC की नयी चेयरमैन प्रीति सूदन लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में MPHIL की डिग्री हासिल की है.

पूर्व अध्यक्ष मनोज सोनी ने दिया था स्तीफा

Who is the new chairman of UPSC: प्रीति सूदन की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है, जब UPSC को पूजा खेड़कर को लेकर विवाद झेलना पड़ रहा है. सूदन की पदोन्नति UPSC के अध्यक्ष मनोज सोनी के अचानक स्तीफे के बाद हुई है. सोनी ने हाल ही में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए स्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि इस्तीफे के बाद सामाजिक और धार्मिक कार्यों में ध्यान देंगे। उनके इस्तीफे की जानकारी आने के बाद मनोज सोनी ने कहा था कि उनका इस्तीफ़ा ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर के विवादों और आरोपों से किसी भी तरह से नहीं जुड़ा है.

वहीं कांग्रेस से राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने चेयरमैन के स्तीफे पर कहा है कि उन्हें UPSC से जुड़े विवादों के कारण पद से हटाया गया है. मनोज सोनी का कार्यकाल अभी 5 साल का बचा था. उन्होंने 1 साल का कार्यकाल पूरा होते ही इस्तीफ़ा दे दिया है. 16 मई 2023 को उन्होंने UPSC के अध्यक्ष पद के रूप में शपथ ली थी.

Exit mobile version