Site icon SHABD SANCHI

कौन हैं CISF की पहली महिला चीफ

neena singh

neena singh

Who is Neena Singh: CBI जॉइंट डायरेक्टर रह चुकी हैं नीना सिंह। शीना बोरा मर्डर और जिया खान सुसाइड जैसे हाईप्रोफाइल केस से जुड़ी थीं. नीना सिंह 2000 में राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के पद पर भी रहीं।

Who is the first woman chief of CISF: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के डायरेक्टर की जिम्मेदारी पहली बार एक महिला को सौंपी गई है. राजस्थान कैडर की 1989 बैच की महिला IPS अधिकारी नीना सिंह को ये जिम्मेदारी मिली है. पूरे देश के एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो और अन्य सरकारी भवनों की सिक्योरिटी उन्ही के जिम्मे है. नीना राजस्थान पुलिस की पहली महिला DG भी रह चुकी हैं.

हाईप्रोफाइल केस पर भी काम कर चुकी हैं नीना सिंह

CISF’s first woman chief Neena Singh: फ़िलहाल नीना सिंह (Neena Singh) CISF की स्पेशल DG को पोस्ट पर तैनात थीं. वे 2021 में CISF से जुड़ी थीं. उनका रिटायरमेंट जुलाई 2024 में होगा। तब तक वे CISF की चीफ की पोस्ट पर तैनात रहेंगी। नीना सिंह 2013 से 2018 के बीच CBI की जॉइंट डायरेक्टर के पद पर थीं. इस दौरान उन्होंने कई हाईप्रोफाइल केस पर काम किया। उन्हें 2020 में अति उत्कृष्टता सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया था. नीना सिंह नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ दो रिसर्च पेपर भी लिख चुकी हैं. उन्होने शीना बोरा और जिया खान सुसाइड जैसे हाईप्रोफ़ाइल केस पर भी काम किया है.

पब्लिक की समस्याओं को भी कम किया नीना सिंह ने

IPS Neena Singh: नीना सिंह 2000 में राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के रूप में तैनात थी. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए आउटरीच प्रोग्राम डिजाइन किया था. इसमें आयोग के मेंबर अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं से बात कर उनकी परेशानियों को सुनते थे और हल करने का प्रयास करते थे. 2005-2006 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के लिए पुलिस स्टेशनों को पब्लिक के लिए सहज बनाने वाले प्रोजेक्ट पर भी काम किया था.

पति भी हैं IAS अधिकारी

IPS नीना सिंह के पति रोहित कुमार सिंह भी राजस्थान कैडर के IAS हैं. वे कोरोना महामारी के पहली लहर में राजस्थान में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव थे. फ़िलहाल वे केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय में सेक्रेटरी हैं.

Exit mobile version