कौन हैं टी राजा सिंह, जिन्हें मुस्लिम वोट नहीं चाहिए?

t raja singh

टी. राजा सिंह कई बार विवादों में रहे. 2014 से पहले तेलगु देशम पार्टी में रहे. इसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए. हाल ही में तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने फिर से एक बयान दिया है.

तेलंगाना में गोशामहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने मतदान से पहले साफ़ कहा कि उन्हें मुसलमानों के वोट नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग गाय काटेंगे, उनका हाथ तोड़ दूंगा। गाय काटने वाले हमारे दुश्मन हैं. देशभर में हिंदू आबादी के साथ भेदभाव हो रहा है, जिसे वह नहीं सहेंगे।

बता दें कि टी राजा सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से जीत हासिल की थी. अपने विवादित बयानों से वे चर्चा में रहते हैं. अगस्त 2022 में भाजपा ने टी राजा सिंह को उनके विवादित बयानों के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया था. हाल ही में उनका निलंबन निरस्त कर फिर से भाजपा ने उन्हें गोशामहल सीट से उम्मीदवार बनाया है.

कौन हैं टी राजा सिंह

Who is T Raja Singh: दरअसल, टी राजा सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1977 में हैदराबाद के धूलपेट में एक लोध परिवार में हुआ था. धूलपेट इलाका अवैध शराब और नशीली दवाओं की तस्करी का केंद्र माना जाता है. यहां के लोध खुद को राजपूत मानते हैं. उनका कहना है कि वे ठाकुरों के वंशज हैं. टी राजा भी इसी इलाके से आते हैं.

शुरुआत में टी राजा ने ऑडियो और वीडियो कैसेट बेचने की एक दुकान चलाई। बाद में इसे बंद करके इलेक्ट्रिक वायरिंग का बिजनेस शुरू कर दिया। उनके परिवार का कोई राजनैतिक बैकग्राउंड नहीं था. कहा जाता है कि उनके पूर्वज देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाते थे. बाद में टी राजा ने अपने पारिवारिक कारोबार को संभाला।

विवादों से पुराना नाता है टी राजा का

रिपोर्ट्स के अनुसार टी राजा सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. रिपोर्ट बताती है कि उन पर अब तक 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2018 में टी राजा की ओर से दाखिल चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके खिलाफ 43 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 16 में चार्जशीट फाइल हो चुकी है. बता दें कि तेलंगाना में 30 को नवंबर को मतदान होने वाले हैं.

टी राजा सिंह के चर्चित बयान

Popular statements of T Raja Singh: टी राजा सिंह ने 2017 में पद्मावती फिल्म को लेकर कहा था कि जिस थियेटर में इस फिल्म को दिखाया जाया जाएगा, हम उसे जला देंगे। इसी साल उन्होंने एक कार्यक्रम में ओल्ड हैदराबाद को मिनी पाकिस्तान बताया था. उन्होंने कहा था कि यदि यहां जांच की जाए तो हर घर में बम मिलेंगे। इतना ही नहीं इसी साल उन्होंने राम मंदिर के लिए जान लेने और देने का संकल्प लिया था. 2018 में जब देशभर में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर विवाद हो रहा था तब टी राजसिंह ने कहा था कि अगर वे भारत नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें गोली मार देनी चाहिए। इसके बाद ही उनका एक और बयान सामने आया कि आरएसएस से जुड़े बिना आप सच्चे हिंदू नहीं बन सकते हैं. इसके अलावा भी उनके कई बयान सुर्ख़ियों में रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *