Zimbabwe vs Pakistan : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बुलावायो में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को हरा दिया। इस मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस मैच में जिम्बाब्वे की हालत खराब कर दी। टीम के नए खिलाड़ी ने ऐसा कहर बरपाया कि बल्लेबाज परेशान हो गए। इस गेंदबाज का नाम है सूफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem)। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी कर रिकॉर्ड बना दिया।
इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम महज 57 रन पर ऑलआउट हो गई। यह जिम्बाब्वे का टी20 में सबसे कम स्कोर है। पाकिस्तान के लिए यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं था। उसने बिना कोई विकेट खोए 5.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
सूफियान ने अपने नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड | Zimbabwe vs Pakistan
जिम्बाब्वे की इस हालत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान जिम्मेदार रहे। इस स्पिनर ने 2.4 ओवर में सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पाकिस्तान की टीम करीब दो दशक से टी20 क्रिकेट खेल रही है लेकिन अब तक उसकी तरफ से कोई भी गेंदबाज ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। सुफियान ने अपने सातवें टी20 मैच में यह कारनामा किया है। इस मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे के मिडिल ऑर्डर को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने रयान बर्ल, क्लाइव माडेंडे, ताशिंगा मुसेकीवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा और रिचर्ड नगारावा को आउट किया।
जानिए कौन हैं Sufiyan Muqeem? Zimbabwe vs Pakistan
सुफियान ने पाकिस्तान के लिए अपना पहला टी20 मैच एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने टीम छोड़ दी। हालांकि, जब पाकिस्तान में बदलाव का दौर शुरू हुआ तो वे टीम में वापस आ गए। वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए लेकिन प्रभावित नहीं कर पाए। मुकीम को घरेलू क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं होने के बावजूद पाकिस्तान टीम में लाया गया था। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में भी सिर्फ पांच मैच खेले। उन्होंने इस लीग में पेशावल जाल्मी का प्रतिनिधित्व किया। सुफियान ने अभी तक अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू नहीं किया है।
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में भी रचा था इतिहास
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2012 में हुई थी और अब तक इसके चार संस्करण आयोजित हो चुके हैं। पाकिस्तान की टीम 2012 और 2017 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दोनों बार उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर आखिरकार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। पाकिस्तान टीम की जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि टीम ने 140 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोए सिर्फ 11 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम ने यह जीत मुल्तान में अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने दर्ज की।
यह भी पढ़ें : http://Zimbabwe vs Pakistan 1st T20 : पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग कर रही पाकिस्तान