कौन हैं सुधा मूर्ति जिन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है?

SUDHA MURTHY -

इंफोसिस के संस्थापक नाराणय मूर्ति की पत्नी एवं समाजसेवी सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. इस ऐलान के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना की है.

Who is Sudha Murthy, Kaun Hain Sudha Murthy, Where was Sudha Murthy born, Sudha Murthy Ka Janm Kahan Hua Tha, Sudha Murthy Kahan Tak Padhi Hain, Sudha Murthy Ne Kitani Pdhayi Ki Hai, Sudha Murthy’s education, How much property does Sudha Murthy have, Sudha Murthy Ke Pas Kitani Sampatti Hai, How much money does Sudha Murthy have, Sudha Murthy ke Pas Kitana Paisa Hai: इंफोसिस के संस्थापक सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. इस ऐलान के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना की है. बता दें कि सुधा मूर्ति के दामाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) हैं.

कौन हैं सुधा मूर्ति?

सुधा मूर्ति प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका हैं. सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) ने आठ उपन्यास लिखे हैं. वह भारत की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी टेल्को में काम करने वाली पहली महिला इंजीनियर भी हैं.

सुधा मूर्ति की पृष्ठिभूमि

सुधा मूर्ति इंफोसिस (Infosys) फाउंडेशन के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी हैं. सुधा के दो बच्चे हैं, बेटी अक्षता मूर्ति और बेटा रोहन मूर्ति। अक्षता नारायण मूर्ति ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय फैशन डिजाइनर हैं और यूके के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सुधा मूर्ति के दामाद हैं. रोहन मूर्ति, मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया के साथ ही एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन स्टार्ट अप सोरोको के संस्थापक हैं.

कहां हुआ था सुधा मूर्ति का जन्म?

सुधा मूर्ति का जन्म उत्तरी कर्नाटक में शिगांव में 19 अगस्त 1950 को हुआ था. सुधा के पिता का नाम आर.एच कुलकर्णी और माता विमला कुलकर्णी हैं. उन्होंने बीवीबी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हुबली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हुबली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। सुधा इंजीनियरिंग कॉलेज में 150 स्टूडेंट्स के बीच दाखिला पाने वाली पहली महिला थीं. जब वह क्लास में प्रथम आईं तो कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने उन्हें पदक से सम्मानित किया। बाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की डिग्री ग्रहण की.

सुधा मूर्ति का करियर

भारत की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी टेल्को में काम करने वाली पहली महिला इंजीनियर सुधा मूर्ति बनीं। पुणे में विकास अभियंता के रूप में काम करने के बाद उन्होंने मुंबई और जमशेदपुर में भी काम किया। पति ने जब इंफोसिस फाउंडेशन की स्थापना की तो सुधा मूर्ति ने उन्हें 10000 रुपए उधार दिए और अपनी नौकरी छोड़कर कंपनी शुरू करने में पति नारायण मूर्ति की मदद की.

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं सुधा मूर्ति?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधा मूर्ति की कुल संपत्ति 775करोड़ रुपए है, जो उनकी किताबों और लघु कथाओं के साथ-साथ इंफोसिस फाउंडेशन से मिलने वाली रॉयल्टी से जुड़ी है. वहीं इनकी सालाना कमाई 300 करोड़ रुपए बताई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *