पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना नया जीवनसाथी बनाया है. इसकी जानकारी शोएब मलिक ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए दी. हाल ही में कुछ दिनों पहले सानिया मिर्जा की एक पोस्ट भी वायरल हो रही थी,जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. यह शादी ऐसे समय में हुई जब उनकी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं. शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना नया जीवन साथी चुना है और एक समारोह के दौरान यह शादी हुई. शोएब ने इसकी जानकरी अपने सोशल मिडिया अकाउंट दी.
कौन हैं सना
शोएब ने की नई दुल्हन सना जावेद भी तलाकशुदा हैं. पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल सना जावेद ने साल 2020 में उमैर जसवाल के साथ शादी की थी लेकिन जल्दी ही यह बात सामने आई कि इस कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बाद में खबर आई की सना का तलाक हो चुका है.
सानिया मिर्ज़ा थी दूसरी दुल्हन
शोएब ने सानिया मिर्जा से साल 2010 में शादी की थी. तब उनकी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी ने सामने आकर बताया कि वह शोएब की पहली पत्नी हैं और बिना तलाक के शोएब ने दूसरी शादी कर ली है. उस वक्त शोएब ने आयशा के साथ किसी तरह के संबंध होने की बात से इंकार कर दिया था. लेकिन मामला बढ़ने के बाद उन्होंने सानिया से शादी के बाद पहली पत्नी से तलाक ले लिया था.
हाल ही में सानिया ने किया था पोस्ट

17 जनवरी को ही सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिससे उनके और शोएब के बीच तलाक की अटकलें लगाई जाने लगीं। सानिया ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि ‘शादी कठिन है. तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें। मोटापा कठिन है. कर्ज में डूबना कठिन है, आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें, संचार कठिन है, संवाद करना कठिन है. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। यह हमेशा कठिन रहेगी। लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं. सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर जो कोट शेयर किया, उसमें उन्होंने लिखा कि बुद्धिमानी से चुनें।