Site icon SHABD SANCHI

Who is Shalini Passi? जिन्होंने सलमान खान के शो Bigg Boss 18 में मारी एंट्री

Who is Shalini Passi

Who is Shalini Passi

Who is Shalini Passi: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ से चर्चा में आने वाली शालिनी पासी एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, उन्होंने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री कर ली है। ऐसे में फैंस शालिनी पासी के बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं ‘बिग बॉस 18’ में आने वाली शालिनी पासी कौन हैं और क्या करती हैं?

Who is Shalini Passi

शालिनी पासी ने की ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री (Shalini Passi in BB)

दरअसल, शालिनी पासी ने ‘बिग बॉस 18’ में केवल 2 दिनों के लिए आई हैं। शालिनी पासी के आने पर बिग बॉस ने घर को होटल में बदल दिया है और घर के कंटेंस्टेंट को होटल स्टाफ और मैनेजर की भूमिका दी है।

कौन है शालिनी पासी? (Who is Shalini Passi)

शालिनी पासी दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं। शालिनी पासी को नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के थर्ड सीजन में नजर आई थीं, जिसके बाद से काफी चर्चा में रही हैं। शालिनी पासी दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। संजय और शालिनी का एक बेटा भी है, जिसका नाम रॉबिन है।

पास्को ग्रुप के चेयरमेन हैं संजय पासी (Shalini Passi Husband Sanjay Passi)

शालिनी पासी के पति संजय पासी पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं। इस कंपनी की स्थापना 1967 में हुई थी और यह उत्तर भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का लीडर है। यह ग्रुप टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल और मारुति सुजुकी के पैसेंजर व्हीकल का ऑथराइज्ड डीलर है। यह जेसीबी के ऑफिशियल डीलर्स में भी शामिल है।

Exit mobile version