Who is Sameer Rizvi: राइट हैंड के Suresh Raina कहे जानें वाले रिजवी की कहानी जान लो

Who is Sameer Rizvi Bought By CSK IPL 2024

Who is Sameer Rizvi Bought By CSK IPL 2024: जब कोई युवा अपने घर, समाज और देश के लिए कुछ बढ़िया करता है तो उसकी चर्चा हर चौक-चौराहे पर होती है. थोड़े भावुक इसलिए हो रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले 20 साल के समीर रिजवी आईपीएल ऑक्शन में गर्दा उदा दिया है. जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है.

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की नीलामी शुरू हुई. IPL 2024 के लिए अनकैप्ड प्लेयर्स की बोली में उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने कमाल कर दिया। समीर रिज़वी को चेनई सुपरकिंग्स ने 8 करोड़ 40 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया। रिजवी का बेस प्राइज 20 लाख रूपए था. रिजवी को राइट हैंड का सुरेश रैना’ (Suresh Raina) भी कहा जाता है.

रिजवी को लेकर चेन्नई की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच काफी देर तक बिडिंग वॉर चली. एक समय तो ऐसा लगा कि सनराइजर्स उन्हें अपने खेमे में जोड़ लेगी। लेकिन चेनई सुपरकिंग्स ने बाजी मार ली. अपने सलेक्शन को लेकर रिजवी ने खुशी जाहिर की. रिजवी का कहना था की मुझे थोड़ी भी उम्मीद नहीं थी कि मुझे इतने पैसे मिलेंगे। इस ऑक्शन से पहले शायद ही कोई समीर को जनता था, लेकिन नीलामी के बाद करोड़पति बन इस खिलाडी ने तहलका मचा दिया।

समीर रिजवी को यूपी की टीम में उनकी बल्लेबाजी के लिए सुरेश रैना 2.0 कहा जाता है. वो छक्के मारने में माहिर हैं और ऐसा कहा जाता है कि चेन्नई की टीम में उन्हें फिनिशर की भूमिका दी जाएगी। यानि CSK में वह उस भूमिका में दिख सकते हैं, जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दीखते हैं. उन्हें धोनी का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.

समीर अपने परिवार के बारे में बताते हैं कि उनके पिता हसीन लोहिया एक प्रॉपर्टी डीलर हैं. समीर के मुताबिक उनके भीतर क्रिकेट खेलने का जूनून उनके मामा तनकीब से आया. समीर जब सात साल के थे उनके मामा उन्हें मेरठ के गांधी बाग में क्रिकेट खेलने के लिए ले जाते थे और उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाते थे. समीर आगे बताते है कि फिर मैंने इस खेल को अपना लक्ष्य बना लिया और ज्यादा से ज्यादा समय क्रिकेट को देने लगे. सुबह से शाम तक सिर्फ क्रिकेट ही क्रिकेट दिमाग में चलता रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *