RJ Mahvash: कौन हैं RJ Mahvash? चहल से जुड़ रहा नाम

rj mahvash

Who is RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) तलाक की खबरों को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। इसी बीच चहल का नाम आरजे महवश (RJ Mahvash) से भी जोड़ा जा रहा था। अब आरजे ने युजवेंद्र के साथ नाम जोड़े जाने पर रिएक्शन दिया है। महवश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने अफवाहों पर खुलकर बात की है।

RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों की वजह से चर्चा में हैं. इसी बीच एक नाम आरजे महवश भी सुर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर यह अफवाहें फैल रही हैं कि महवश और चहल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन महवश ने इन सभी दावों पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि ये सब झूठ बताया है. खबरों को निराधार बताते हुए उन्होंने इसकी निंदा भी की. साथ ही शांति बनाए रखने की अपील की.हाल ही में, युजवेंद्र चहल की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. कुछ रेडिट यूजर्स ने महिला की पहचान आरजे महवश के रूप में की.

कौन हैं आरजे महवश

Kaun Hain RJ Mahvash: आरजे महवश एक फेमस रेडियो जॉकी (RJ) हैं. वो अपनी आवाज के लिए जानी जाती हैं. वह फैशन, ट्रैवल और फिटनेस पर वीडियो बनाती हैं, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. साथ ही महवश भी सोशल में एक्टिव रहती हैं। उनकी प्रैंक रील्स ज्यादातर वायरल होती रहती हैं, जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती हैं. महवश ने कई रेडियो स्टेशनों पर शो होस्ट किए हैं. उनकी मनोरंजक शैली और शानदार पर्सनेलिटी की वजह से उन्हें एक बड़ी पहचान मिली. इंस्टाग्राम में उनके 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा YouTube चैनल पर उनके 787K से ज्यादा सब्सक्राइबर भी हैं.

RJ महवश ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के बीच आरजे महवश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यजुवेंद्र चहल के साथ उनकी तस्वीरें वायरल करने के लिए धनश्री वर्मा की पीआर टीम की ओर से उनका नाम शामिल किया जा रहा है. महवश ने अपनी ओर से स्पष्ट किया कि चहल केवल उनके अच्छे दोस्त हैं. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.

चहल के साथ हुई थी क्रिसमस पार्टी

Yuzvendra Chahal Divorce News: 25 दिसंबर को आरजे महवश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीर में वो युजवेंद्र सहित अपने कुछ दोस्तों के साथ लंच करते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में युजवेंद्र, महवश के बगल में बैठे थे। इसी बीच जैसे ही युजवेंद्र और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें सामने आईं, वैसे ही ये तस्वीरें भी वायरल हो गईं। लोगों ने इस पर अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अभी तक अपने तलाक की खबरों की पुष्टि नहीं की है. ना ही उन्होंने इन खबरों पर कोई रिएक्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *