भारत का सबसे अमीर मुख्य मंत्री कौन, और कौन सबसे गरीब?

Who is the richest and the poorest chief minister in India : भारत में पोलिटिकल लीडर्स को लेकर एक स्टीरिओटाइप सेट है, ऐसा माना जाता है कि अगर कोई नेता हैं तो उसके पास अंधा पैसा है. वैसे इस बात से कोई दोराय नहीं है कि गरीबों के लिए काम करते करते नेता अमीर हो जाते हैं मगर देश में कुछ ऐसे भी बड़े नेता हैं जिनका बैंक बैलेंस शायद आपके बैंक बेलेंस से भी कम हो. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं कि जिनके पास इतना पैसा है कि देश के सभी टॉप 10 अमीर नेताओं की संपत्ति जोड़ दें तो भी उससे ज्यादा निकले।

भारत के सबसे अमीर मुख्य मंत्रियों की लिस्ट 2025

List of richest chief ministers of India 2025 : ADR यानी असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिपोर्ट ने एक ताजा रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में देश के 31 राज्यों के मुख्य मंत्रियों की संपत्ति का डेटा पेश किया गया है. जिसके हिसाब से देश के सभी राज्यों के मुख्य मंत्रियों की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ है और टोटल 1630 करोड़। देश में जहां पर कैपिटा नेट नेशनल इनकम करीब 1 लाख 85 हजार 854 रुपए है वहीं इन मुख्य मंत्रियों की NNI 13 लाख 64 हजार से ज्यादा है. यानी नागरिको की इनकम से 7 गुना ज्यादा। लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी मुख्य मंत्री करोड़पति हैं कुछ का नाम सबसे गरीब सीएम (List of poorest CMs of India) की लिस्ट में भी है वो ऐसे नाम हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे, तो पहले अमीरों की बात करते हैं.

देश के टॉप 10 सबसे अमीर मुख्य मंत्रियों की लिस्ट

List of top 10 richest chief ministers of India: ADR ने देश के टॉप 10 सुपर रिच मुख्य मंत्रियों की लिस्ट जारी की है। जिसमे सबसे पहला नाम आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू का है. 74 साल के चंद्रबाबू नायडू के पास 931 करोड़ की संपत्ति है. इस लिस्ट में दूसरा नाम अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू का है जिनकी नेट वर्थ 332 करोड़ है, तीसरे नंबर पर 75 साल के कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का नाम आता है जिनके नाम 51 करोड़ की संपत्ति है, लिस्ट में चौथे हैं नागालैंड के सीएम नेफियू रियो जो 46 करोड़ के मालिक हैं. पांचवा नाम अनएक्सपेक्टेड है, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव जिनकी कुल संपत्ति 42 करोड़ रुपए है, इसी तरह पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी के पास 38 करोड़, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के पास 30 करोड़, झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन के पास 25 करोड़, असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के पास 17 करोड़ और अंत में 10वें सबसे अमीर सीएम मेघालय के हैं जिनके पास 14 करोड़ की संपत्ति है. खास बात ये है कि कि इस लिस्ट में सभी मुख्य मंत्रियों की संपत्ति जोड़ दें तो वो चंद्रबाबू नायडू की सम्पति से बेहद कम हैं.

देश के टॉप 10 सबसे गरीब मुख्य मंत्रियों की लिस्ट

List of top 10 poorest chief ministers of India: अब आइये सबसे कम संपत्ति वाले मुख्य मंत्रियों की भी बात कर लेते हैं. भारत के सबसे गरीब मुख्य मंत्रियों में सबसे पहला नाम पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का है जिसके पास ऑन रिकॉर्ड सिर्फ 15 लाख की संपत्ति है. हां ये बात डाइजेस्ट करना मुश्किल है क्योंकी वो 2011 से बंगाल की सीएम हैं जिन्हे सालाना 25 लाख रुपए बतौर सैलरी मिलती है. मगर ममता बनर्जी ये सैलरी नहीं लेतीं हैं। इस लिस्ट में दूसरा नामा जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह का है जिनके पास 55 लाख की संपत्ति है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन के पास 1,88 करोड़, दिल्ली सीएम आतिशी के पास 1.41 करोड़, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के पास 1.46 करोड़, मणिपुर सीएम एन बिरेन के पास 1.47 करोड़, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पास 1.54 करोड़, बिहार सीएम नितीश कुमार के पास 1.64 करोड़, पंजाब सीएम भगवंत मान की नेट वर्थ 1.97 करोड़ और ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी के पास भी 1.97 करोड़ की सम्पति है.

और ऐसा नहीं है कि टॉप अमीर सीएम कर्जदार नहीं हैं. इन धन्नासेठों ने लोन ले रखे हैं. अरुणाचल सीएम के ऊपर 180 करोड़ की देनदारी है, कर्नाटक सीएम पर 23 करोड़ और चंद्रबाबू नायडू 10 करोड़ के कर्जदार हैं. खैर ADR की रिपोर्ट हैरान करने वाली है, सोचिये देश के एक राज्य में ऐसे सीएम हैं जिनकी टोटल नेट वर्थ इतनी है कि बाकी 30 राज्यों के सीएम की जोड़ दें तो भी कम पड़ती है। और इन अमीर नेताओं ने कर्ज भी ले रखे हैं. वैसे आपको किस सीएम की सम्पत्ति ने सबसे ज्यादा हैरान किया कमेंट बॉक्स में उनका नाम जरूर लिखें और ऐसी ही जानकारी भरी खबरों के लिए शब्द सांची के साथ बने रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *