तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री होंगे। राहुल गांधी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. राहुल ने कहा कि रेवंत रेड्डी को तेलंगाना में सीएम पद के लिए चुना गया है. मंगलवार को दिल्ली में हुई पार्टी बैठक में यह फैसला लिया गया है.
दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक में तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री का नाम सामने आया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि रेवंत रेड्डी को अगले सीएम के लिए चुना गया है. बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) सहित कई सीनियर नेता मौजूद थे.
हालांकि रेवंत रेड्डी के नाम की आधिकारिक घोषणा हैदराबाद में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद होगी। रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।
कौन हैं रेवंत रेड्डी?
Who is Revanth Reddy: तेलंगाना के अगले सीएम रेवंत रेड्डी का जन्म महबूबनगर जिले के कोंडारेड्डी पल्ली में 8 नवंबर 1969 को हुआ था. वे छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य रहे. वर्ष 2006 में रेड्डी राजनीति में उतरे और पहली बार में ही निर्दलीय के तौर पर मिडजिल मंडल से ZPTC सदस्य चुने गए. अगले ही साल यानी 2007 में वह निर्दलीय के तौर पर ही पहली बार विधानसभा परिषद सदस्य चुने गए. रेवंत रेड्डी का विवाह कांग्रेस के दिग्गज नेता जयपाल रेड्डी की भतीजी गीता से हुआ था.
उस्मानिया यूनिवर्सिटी के ए.वी. कॉलेज से कला स्नातक की डिग्री पाने वाले रेवंत रेड्डी बाद में तेलगुदेशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल हो गए. साल 2009 में उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के पांच बार के विधायक रहे गुरुनाथ रेड्डी को पराजित कर दिया। इसके बाद अविभाजित आंध्रप्रदेश से तेलंगाना विधानसभा के लिए वर्ष 2014 में उन्होंने एक बार फिर विधानसभा चुनाव वर्ष 2014 में उन्होंने एक बार फिर कोंडामल सीट से TDP प्रत्याशी के रूप में गुरुनाथ रेड्डी को पराजित किया।
2017 में कांग्रेस में शामिल हुए
25 अक्टूबर 2017 में कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बाद टीडीपी द्वारा उन्हें पार्टी से हटा दिया गया था. फिर 31 अक्टूबर 2017 को रेवंत रेड्डी कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद साल 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कोंडामल सीट से चुनाव लड़े लेकिन हार गए.
लोकसभा सदस्य हैं रेवंत रेड्डी
बता दें कि कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी को लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मलकाजगिरी संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया गया था. उन्होंने TRS के प्रत्याशी मर्री राजशेखर रेड्डी को हराया था. हाल ही में उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव मैदान में उतारा गया था. लेकिन एक सीट ( कोंडामल ) पर उन्हें जीत मिली और दूसरी सीट ( कामारेड्डी ) हार गए थे.