Rekha Gupta Delhi CM: हर तरफ रेखा गुप्ता का नाम चल रहा है, न्यूज़ चैनल्स भी यह दावे के साथ कह रहे हैं कि दिल्ली की नई मुख्य मंत्री (New CM Of Delhi ) Rekha Gupta बनने वाली हैं. दावा किया जा रहा है कि RSS ने यह नाम बीजेपी को दिया है और भाजपा ने भी सहमति जता दी है. अबतक प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma ) दिल्ली सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे थे, मगर जब 19 फरवरी को सब कुछ फाइनल होने वाला था उसके पहले ही रेखा गुप्ता का नाम ट्रेंड होने लगा.
कौन बनेगा दिल्ली सीएम?:
Who Will Be Delhi CM : विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 11 दिन बाद 19 फरवरी की शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के आसार हैं।मुख्यमंत्री की शपथ गुरुवार 20 फरवरी को रामलीला मैदान में दोपहर 12:35 बजे होगी। दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित, पूर्वांचल और जाट का कॉम्बिनेशन बना सकती है। दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं। कार्यक्रम में 30 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों (List Of Cabinate Ministers Delhi 2025) के नाम की भी घोषणा हो सकती है।
कौन हैं रेखा गुप्ता?
Who Is Rekha Gupta: ऐसा माना जा रहा है कि RSS ने दिल्ली में महिला सीएम बनाने का प्रस्ताव रखा है। संघ ने रेखा गुप्ता का नाम आगे बढ़ाया है, जिसे भाजपा ने मान लिया है। रेखा गुप्ता का दिल्ली सीएम (Delhi CM) बनना तय है। 50 साल की बीजेपी नेता रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, वे दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. कहा जा रहा है कि आरएसएस रेखा गुप्ता का नाम इसी लिए सजेस्ट कर रही है महिला सीएम चुनने से देश में एक अच्छा सन्देश जाएगा, फिर जातीय समीकरण बैठाने की झंझट नहीं रहेगी। देश के 21 राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन वर्तमान में किसी भी राज्य में बीजेपी की कोई महिला सीएम नहीं है.
आज होगा फैसला
ऐसा अक्सर देखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने सीएम चुनने के तरीके से तमाम दावों को गलत साबित किया है. तो हो सकता है कि रेखा गुप्ता को लेकर चल रहीं अटकलें सिर्फ अटकलें ही रह जाएं और दिल्ली के सिंहासन में किसी दूसरे नेता को बैठा दिया जाए. वैसे इसका एलान होने में ज्यादा वक़्त नहीं बचा है.