Who is Raj Arjun Father of Sara Arjun : सारा अर्जुन हैं इस मशहूर फिल्म अभिनेता की सुपुत्री

Who is Raj Arjun Father of Sara Arjun

Who is Raj Arjun Father of Sara Arjun: धुरंधर मूवी की वजह से चर्चा में आई सारा अर्जुन कोई नेपाकिड नहीं है। जी हां, सारा अर्जुन उन गिने-चुने कलाकारों में से है जिनके पिता ने इस फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की है और सारा अर्जुन ने भी धुरंधर मूवी (dhurandhar movie sara arjun) से पहले बाल कलाकार के रूप में ढेर सारी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। बात करें सारा अर्जुन के पिता की तो सारा अर्जुन के पिता इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार राज अर्जुन है।

Who is Raj Arjun Father of Sara Arjun
Who is Raj Arjun Father of Sara Arjun

पिता राज अर्जुन की तरह ही कमाल का अभिनय करती हैं सारा अर्जुन

हालांकि की सारा अर्जुन के पिता राज अर्जुन को इंडस्ट्री में अब तक वह जगह नहीं मिली जिसके वे असली हकदार है परंतु फिर भी उन्होंने अपने दम पर एक अलग पहचान बना ली है। अपने अभिनय की गहराई, ईमानदारी और संवेदनशीलता के लिए राज अर्जुन तमिल, तेलुगू फिल्मों में भी काफी सराहे जाते हैं। हम सभी ने राज अर्जुन को इससे पहले आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार (raj arjun secret superstar) में जरूर देखा होगा जिसमें वह इंसिया के कठोर और रूढ़िवादी पिता के किरदार के रूप में दिखाई दिए थे।

कौन हैं राज अर्जुन और कैसा है उनका बॉलीवुड करियर

बात करें राज अर्जुन के जीवन के संघर्ष की तो उनका जन्म भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्हें बचपन से ही अभिनय में रुचि थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की और लंबे समय तक रंगमंच से जुड़े रहे। फिर उन्होंने स्टेज की बारीकी सीखी और फिल्मों की ओर रुख किया। मुंबई में आने के बाद राज (raj arjun bollywood career) छोटे-मोटे रोल्स कर लेते थे। विभिन्न टीवी सीरियल ,विज्ञापन, छोटे किरदार से उन्होंने खुद को अभिनय की दुनिया में बनाये रखा।

और पढ़ें: श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे आप हैरान

जैसा की हमने बताया राज अर्जुन को असली पहचान मिली आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार (2017) से ,इस फिल्म में उन्होंने कठोर और रूढ़िवादी पिता का किरदार निभाया था और इस रोल ने दर्शकों को झकझोर दिया की इस रोल के लिए उन्हें नेगेटिव रोल में फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला। राज अर्जुन के द्वारा अभिनीत कुछ मुख्य फिल्में इस प्रकार है सीक्रेट सुपरस्टार ,थलैवी ,शेरशाह, रईस, वॉचमैन, डियर कॉमरेड ,लव हॉस्टल इसके अलावा राज अर्जुन ने सांई बाबा नाम के टीवी सीरियल में साईं बाबा का किरदार भी निभाया है।

राज अर्जुन उन दुर्लभ अभिनेताओं में से हैं जो दिखावे से दूर रहते हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग और कला के बल पर ऊंचाई हासिल कर ली है और उनकी बेटी सारा अर्जुन भी उसी सफलता का प्रमाण है। सारा अर्जुन भी बिना किसी सिफारिश के और बिना किसी नेपोटिज्म के फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमा रही है। जल्द ही सारा अर्जुन धुरंधर मूवी में रणवीर सिंह के अपोजिट दिखाई देंगी। इस मूवी से सारा अर्जुन एक लीड एक्ट्रेस के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने वाली है जो की उनके पिता राज अर्जुन के लिए एक गर्व का क्षण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *