कौन है राहुल गांधी का बॉडी डबल? पता चल गया!

Rahul Gandhi Body Double:

Rahul Gandhi Body Double in hindi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) इन दिनों बिहार में हैं. 14 जनवरी से शुरू हुई Rahul Gandhi की न्याय यात्रा असम पहुंचते ही विवादों में घिर गई. जब से राहुल गांधी असम पहुंचे हैं तब से राज्य के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) उनके पीछे ही पड़ गए. राहुल गांधी पर एफआईआर करवाने के बाद अब बॉडी डबल का आरोप लगाते हुए जांच के लिए SIT टीम की गठन भी कर डाली।

Rahul Gandhi Body Double Video: असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व सरमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर बॉडी डबल का आरोप लगाया था. सरमा ने एक मीडिया संगठन से दवा किया था कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा के दौरान बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रहे थे. जिसका मतलब है कि जो व्यक्ति बस में बैठा था और खिड़की से लोगों का अभिवादन कर रहा था. वो राहुल गांधी थे ही नहीं।

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra live: हिमन्त बिश्व सरमा ने कहा हमने SIT की टीम का गठन कर लिया और बहुत जल्द राहुल गांधी के डुबलीकेट की पहचान कर ली जाएगी। साथ ही SIT की टीम गुवाहाटी में उपद्रव मचाने वाले कॉंग्रेसियों के ऊपर भी कार्यवाही करेगी। उधर कांग्रेस की तरफ से हेमंत के आरोप के खिलाफ अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हालांकि उनके आरोप को कांग्रेस की तरफ से आधारहीन और बेतुका बताकर ख़ारिज कर दिया गया है.

Rahul Gandhi vs Himanta Biswa Sarma: हिमन्त बिश्व सरमा शुक्रवार को मिडिया से बात करते हुए दावा किया है कि बॉडी डबल वाला मामला उनकी तरफ से जनता के सामने उठाने के बाद बॉडी डबल चुप चाप गुवाहाटी से चला गया. उन्होने आगे कहा कि असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्धारित यात्रा समाप्त होने के बाद बाद मैं सार्वजनिक डोमेन के सामने तथ्य पेश करूँगा। उनके मुताबिक, असम में यात्रा के दौरान राहुल भीड़ का उत्साह नहीं बढ़ा रहे थे, बल्कि उनके बॉडी डबल लोगों के साथ चल रहे थे और उनका अभिवादन कर रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *