ind vs wi women : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से प्रतीक रावल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है। बीसीसीआई ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया। 24 वर्षीय प्रतीक स्मृति मंधाना के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर रही हैं। खबर लिखे जाने के वक्त दोनों क्रीज पर मौजूद थीं।
प्रतीक रावल कौन हैं? कैसा रहा अब तक का क्रिकेट करियर? Who is Pratika Rawal
प्रतीक रावल ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह पहली बार 2021 में चर्चा में आईं, जब उन्होंने घरेलू वनडे टूर्नामेंट के एक मैच में 155 गेंदों पर 161 रनों की पारी खेली और दिल्ली को नॉकआउट दौर में पहुंचाया। इस साल की शुरुआत में उन्होंने दिल्ली की कप्तानी करते हुए अंडर-23 टी20 ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई, जहां वह तनिषा के बाद अपनी टीम के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी (182 रन) रहीं। दिल्ली की सीनियर टीम में भी वह आसानी से जगह बना पाई।
क्या वेस्टइंडीज वापसी कर पाएगी? ind vs wi women
वेस्टइंडीज की बात करें तो हेले मैथ्यूज की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम भारत को हराकर टी20 सीरीज में मिली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि वनडे इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम की बात करें तो यहां पहला इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। पिच कैसा बर्ताव करती है इस पर भी सबकी नजरें रहेंगी। भारतीय टीम की बात करें तो हाल ही में भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी20 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए टी20 सीरीज अपने नाम की थी।
8 साल बाद भारत के साथ वेस्टइंडीज की द्विपक्षीय सीरीज
वेस्टइंडीज महिला टीम की बात करें तो वह आठ साल बाद भारत के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेल रही है। पिछली बार जब टीम भारत दौरे पर आई थी तो उसने बल्ले से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। उसे इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारतीय टीम की बात करें तो उसे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI | ind vs wi women
1: स्मृति मंधाना
2: प्रतीका रावल
3: हरलीन देयोल
4: हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
5: जेमिमा रोड्रिग्स
6: ऋचा घोष
7: दीप्ति शर्मा
8: साइमा ठाकोर
9: तितास साधु
10: प्रिया मिश्रा
11:रेणुका सिंह
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI | ind vs wi women
1: हेले मैथ्यूज (कप्तान)
2: शमिला कॉनेल
3: अफी फ्लेचर
4: करिश्मा रामहिरक
5: कियाना जोसेफ
6: शैमाइन कैंपबेल
7: डिएंड्रा डॉटिन
8: राशदा विलियम्स
9: जायदा जेम्स
10: शबिका गजनबी
11: आलिया एलन
Read Also : http://Champions Trophy 2025 Schedule: जाने क्या होगा चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल? जानें कब खेला जाएगा फाइनल?