Who is Palwankar Baloo: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में है। इस वक्त अजय देवगन के पास नए प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है। फिल्म ‘शैतान’ की सफलता के बाद अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया है। अब इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं क्रिकेटर Palwankar Baloo Biopic की, जिसमें अजय देवगन पालवंकर बालू की भूमिका में नजर आएंगे। कुछ लोग ऐसे होंगे जिन्हें पालवंकर बालू के बारे में पता नहीं होगा या फिर उन्होंने पहली बार इनका नाम सुना होगा। ऐसे में हम आपको पालवंकर बालू के बारे में यहां विस्तार से बताएंगे कि वो कौन थे और भारत के लिए उनका योगदान क्या था?
इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut की मंडी में बड़ी जीत, अब नहीं करेंगी फिल्में
पालवंकर बालू की बायोपिक में नजर आएंगे अजय देवगन (Ajay Devgn Movie Palwankar Baloo Biopic)
दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि अजय देवगन के हाथ ‘मैदान’ के बाद एक और बायोपिक लगी है। ये बायोपिक दलित क्रिकेटर पालवंकर बालू की है। इसकी घोषणा इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली प्रीति सिन्हा ने एक्स अकाउंट से शेयर की थी। पोस्ट शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा था- ”हम रामचंद्र गुहा सर की किताब ‘ए कॉर्नर ऑफ ए फॉरेन फील्ड’ पर आधारित बालू पालवंकर की कहानी का निर्माण कर रहे हैं। मैं उनकी जिंदगी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए काफी उत्साहित हूं। फिल्म जल्द से जल्द शुरू होगी। फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया कर रहे हैं।”
Despite his monumental contributions, Baloo received no national awards, recognition,or financial benefits…
— Abhishek AB (@ABsay_ek) May 27, 2024
He was brought into the public eye by Ramachandra Guha through his acclaimed book "A Corner of a Foreign Field."
But still his contribution went unnoticed by many.
21/n pic.twitter.com/xUHNnpdSxk
कौन हैं पालवंकर बालू? (Who is Palwankar Baloo)
Palwankar Baloo Life Story के बारे में विस्तार से जानने का मौका आपको फिल्म में जरूर मिलेगा, लेकिन इससे पहले हम आपको उनके बारे में बता देते हैं। पालवंकर बालू का जन्म 1876 में ब्रिटिश सरकार के शासित बॉम्बे प्रेसिडेंसी में हुआ था। पालवंकर बालू को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था। ऐसे में उन्होंने अंग्रेजों के इस्तेमाल किए गए बैट और बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके तीनों भाई शिवराम, विट्ठल और गणपल भी इसी फील्ड में थे।
इसे भी पढ़ें: Panchayat 3: सालों पहले भी पंचायत के प्रधान जी संग काम कर चुकीं हैं नीना गुप्ता, यकीन नहीं तो देखें यहां
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में (Ajay Devgn Upcoming Movies)
अजय देवगन की हाल ही में फिल्म ‘शैतान’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। वहीं, आने वाले समय में अजय कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनकी लिस्ट हम आपको नीचे बता रहे हैं-
- अजय देवगन अपकमिंग फिल्म – ‘सिंघम अगेन’
निर्देशन- रोहित शेट्टी
रिलीज डेट – 15 अगस्त 2024 - अजय देगवन अपकमिंग फिल्म- ‘दे दे प्यार दे 2’
निर्देशन- अनुशुल शर्मा
रिलीज डेट – फाइनल नहीं हुई - अजय देवगन अपकमिंग फिल्म – ‘रेड 2’
रिलीज डेट- फाइनल नहीं हुई