Monalisa in Kumbh Mela: प्रयागराज के चल रहे महाकुंभ 2025 में एक साधारण सी लड़की मोनालिसा ने अपनी सादगी और मासूमियत से सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा रखा है। मोनालिसा, जो महाकुंभ में रुद्राक्ष की मालाएं बेच रही थी, वायरल हो जाने के बाद अब हर किसी की जुबां पर हैं। मोनालिसा की गहरी कात्थई आंखों और भोली सी मुस्कान ने उसे इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है।
कौन है मोनालिसा?
मोनालिसा का असली नाम तो किसी को नहीं पता लेकिन सब उसे मोनालिसा भोंसले कह रहे हैं। मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर के पास के एक गांव की रहने वाली है। कुछ लोगों ने बताया कि 19 साल की मोनालिसा ने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है और अपने परिवार की मदद के लिए वो रुद्राक्ष की माला बेचने का काम करती हैं।मोनालिसा के परिवार में उनके दादा, माता-पिता और तीन छोटे भाई-बहन हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पूरा परिवार माला बेचने व अन्य छोटे मोटे काम करता है।
कैसे हुईं वायरल?
मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में माला बेचने आई थी जहां उसके साधारण लेकिन आकर्षक लुक ने महाकुंभ में आए एक फोटोग्राफर का ध्यान खींचा, और उस फोटोग्राफर ने मोनालिसा की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दीं। देखते ही देखते मोनालिसा की तस्वीरें वायरल हो गईं, और लोग उन्हें “महाकुंभ की मोनालिसा” के नाम से पहचानने लगे।
ये भी पढ़ें: Hyderabad Murder Case : आदमखोर बना पति! पूर्व सैनिक ने पत्नी का कत्ल कर शव के टुकड़े कुकर में उबाला
वायरल होते ही परेशानियों ने घेरा
जहां एक ओर मोनालिसा की सुंदरता की हर तरफ तारीफ हो रही थी, वहीं दूसरी ओर इस वायरल फेम ने उनके परिवार के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। उनके पिता के अनुसार, लोग मालाएं खरीदने के बजाय सेल्फी लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इससे उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और उस पर लोग मोनालिसा को लेकर तरह तरह की धमकियां भी देने लगे थ,जिस पर मोनालिसा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी लेकिन हद तो तब हो गई जब लोग रात में मोनालिसा के टेंट में घुसपैठ करने लगे और मना किए जाने पर ,लोग मोनालिसा के भाई से भीड़ बैठे इसके बाद पूरे परिवार ने महाकुंभ से महेश्वर वापस लौटने का फैसला किया है।
आगे क्या होगा?
मोनालिसा की कहानी सोशल मीडिया की ताकत और उसके साइड इफेक्ट्स का एक अच्छा खासा उदाहरण है। अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए मोनालिसा के परिवार को कमाना जरूरी है लेकिन जब चारों तरफ लोग सेल्फी लेने के लिए उनके जीवन को प्रभावित करते रहेंगे तो ऐसे में एक आम परिवार कैसे इन चीजों से निपट पाएगा ये तो सिर्फ वक्त बताएगा। हम उम्मीद करते हैं कि मोनालिसा और उसके परिवार को सरकार द्वारा कुछ सहायता जरूर मिले।