Site icon SHABD SANCHI

कौन हैं माधवी लता जिन्हें भाजपा ने ओवैसी के खिलाफ उतारा?

HAIDRABAD

HAIDRABAD

Lok sabha Election 2024: देश की सभी राजनैतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने शनिवार 2 मार्च को कई राज्यों में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. साथ ही कई बड़े चेहरों को बाहर भी कर दिया है. इसी तरह हैदराबाद सीट से इस बार भाजपा ने भगवंत राव की जगह नए चेहरे को उतारा है. बता दें कि पार्टी ने डॉ. माधवी लता पर दांव खेला है. हैदराबाद लोकसभा सीट चर्चा का विषय इसलिए है क्योंकि इसे एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है. और मोदी लहर के बावजूद भी भाजपा का इस सीट को नहीं जीत पाई.

दिलचस्प है हैदराबाद सीट का मुकाबला

तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. इस सीट से फ़िलहाल AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं. वहीं भाजपा ने इस बार डॉ. माधवी लता को ओवैसी के सामने चुनावी मैदान में उतारा है. एक ओर ओवैसी होंगे तो दूसरी ओर कट्टर हिंदुत्व का चेहरा मानी जाने वाली माधवी लता (Madhavi Lata) होंगी।

AIMIM का गढ़ मानी जाती है हैदराबाद सीट

हैदराबाद सीट AIMIM का गढ़ मानी जाती है. यह सीट 1984 से ही AIMIM के खाते में है. असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन 1984 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने 20 साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. उसके बाद से ही उनके बेटे असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं.

कौन माधवी लता?

Kaun Hain Madhavi Lata: भाजपा ओवैसी के खिलाफ नया चेहरा खोजकर लाई है. ओवैसी को उनके गढ़ में टक्कर देना आसान नहीं है, लेकिन माधवी लता इसके लिए तैयार हैं. जिस तरह हैदराबाद में ओवैसी का अस्पताल चलता है, जिसमें बहुत कम पैसों में बेहतर इलाज मिलता है, ठीक उसी तरह माधवी लता का विरिंची नाम का अस्पताल है. वह इस अस्पताल की चेयरपर्सन हैं. इसके अलावा माधवी लता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी छवि हिन्दू समर्थक रूख के कारण सुर्ख़ियों में रहती है.

पिछले चुनावों में कितने वोट मिले थे भाजपा को?

बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने भगवंत राव को चुनावी मैदान में उतारा था. जिन्हें 2,02,454 वोट मिले थे. जबकि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को 5,13,868 वोट मिले थे. इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में ओवैसी को 5,17,471 वोट मिले थे और भगवंत राव को 2,82,186 वोट मिले थे.

Exit mobile version