Site icon SHABD SANCHI

कौन है लाला बिहारी? जिसने अहमदाबाद में बसा दिया ‘मिनी बांग्लादेश’

ahamdabad news

ahamdabad news

Chandola Lake Bulldozer Action: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अहमदाबाद में बड़ा बुलडोजर एक्शन हुआ है। शहर की चंदोला झील के पास बड़े पैमाने पर बांग्लादेशियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को तोड़ा गया है। बांग्लादेशियों को शरण देने पर प्रशासन ने महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी के फॉर्म हाउस को भी गिराया दिया।

Mini Bangladesh in Ahmedabad: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अहमदाबाद में बड़ा बुलडोजर एक्शन हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देश के बाद अहमदाबाद नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से चंदोला झील के पास अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। बुलडोजर एक्शन में बांग्लादेशियों के सरदार महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी के आलीशान घर भी गिरा दिया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि चोरी-छिपे बांग्लादेश से सीमा पार करके आने वालों की लाला बिहारी मदद करता था। सिस्टम में अच्छी पहुंच की वजह से वह सभी प्रकार के दस्तावेज तैयार करवा देता था। लाला बिहारी के नाम से फेमस हुए इस माफिया ने तालाब में मिट्‌टी डालकर कब्ज़ा कर लिया। इसके बाद वहां अपना अलग साम्राज्य खड़ा कर दिया।

चंडोला झील में बसाया ‘मिनी बांग्लादेश’

अहमदाबाद पुलिस ने चंदोला झील के पास अवैध रूप से रह रहे लगभग 1000 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था। इनकी जांच में महमूद पठान का नाम सामने आया था। मंगलवार को उसका पूरा साम्राज्य खत्म हो गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यदि कोई बांग्लादेश से आता तो अहमदाबाद में उससे कहा जाता कि वह लल्लू बिहारी के पास चला जाए, वह उसका काम करवा देगा। उसने सैकड़ों बांग्लादेशियों को शरण दे रखी थी। सामने आया है कि लल्लू बिहारी और उसके गुर्गे पूरे साम्राज्य को संभाले हुए थे लेकिन अहमदाबाद पुलिस ने एक रात में उसका साम्राज्य खत्म कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

खिंचवा रखा था अवैध बिजली कनेक्शन

लाला और उसके बेटे फतेह ने टोरेंट पावर ग्रिड से अवैध बिजली कनेक्शन करवा रखे थे, जिससे कंपनी को नुकसान हुआ. पुलिस का कहना है कि लाला बिहारी ने कई महिलाओं को देह व्यापार में धकेल दिया. उसने डरा-धमका कर बस्ती के लोगों का शोषण किया. सोमवार को क्राइम ब्रांच ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान लाला बिहारी के फार्महाउस को खोज निकाला. बताया जा रहा है कि इसे अवैध बिजली कनेक्शन और किराए से कमाए पैसों से बनाया गया था. इसे जांच के बाद इसे सील कर दिया गया.

लाला बिहारी का फार्महाउस जमींदोज

बुलडोजर एक्शन में लाला बिहारी आलीशान फार्महाउस जमींदोज हो गया। 2010 में पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए अहमदाबाद में बुलडोजर एक्शन हुआ था। अब 14 साल बाद बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

अहमदाबाद पुलिस अलर्ट पर रही

अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जीएस मलिक के अनुसार इस पूरे एक्शन के लिए काफी बड़ी तैयारी करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ, एसआरपी, क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीमें तैनात की गई थीं। इस कार्रवाई में 74 जेसीबी, 200 ट्रक और 1800 नगर निगम कर्मियों को लगाया गया। पुलिस के अनुसार लाला बिहारी को चंदोला क्षेत्र में पठान के नाम से भी जाना जाता है। उसने अपने बेटे फतेह मुहम्मद को भी इस अवैध कारोबार में शामिल कर रखा था। इसकी शुरुआत चंदोला झील के पास एक कच्चे शेड से की गई जो धीरे-धीरे गांव में तब्दील हो गया। जब बांग्लादेशी वहां पहुंचते तो वह उनके अवैध दस्तावेज तैयार करवाता था। इस तरह के पैकेज देकर वह लगभग 10 से 12 लाख रुपये महीने कमाता था।

Exit mobile version