Who is Pavitra Khandelwal : कौन हैं Kumar Vishwas के दामाद Pavitra Khandelwal? कैसे हुआ Agrata से प्यार?

Who is Pavitra Khandelwal : मशहूर हिंदी कवि और आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी व्यवसायी पवित्रा खंडेलवाल से धूमधाम से की। यह भव्य शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई, जो पिछोला झील के किनारे स्थित है। समारोह में राजनीति, साहित्य और व्यापार जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं।

कौन हैं पवित्रा खंडेलवाल? Who is Pavitra Khandelwal

पवित्रा खंडेलवाल एक सफल उद्यमी हैं। उनका कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। वह ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी के सह-संस्थापक और सीएफओ हैं। यह कंपनी डेयरी उत्पाद बनाती है। पवित्रा ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से की है। वहीं से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री हासिल की है। जबकि अग्रता शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद से की। फिर उन्होंने इंग्लैंड के वारविक विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स किया। वह फिलहाल ‘डिजिटल खिड़की’ नाम की मार्केटिंग कंपनी की डायरेक्टर हैं।

उदयपुर के लीला पैलेस में संपन्न हुआ शादी समारोह।

विवाह समारोह उदयपुर के लीला पैलेस में हुआ। पिछोला झील के किनारे स्थित इस पैलेस में तीन दिनों तक भव्य आयोजन हुआ। इसके बाद दिल्ली में भव्य रिसेप्शन हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े लोग शामिल हुए। समारोह में सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे मशहूर गायकों ने भी प्रस्तुति दी।

बिजनेस और पढ़ाई में सक्षम हैं अग्रता और पवित्र। Who is Pavitra Khandelwal

अग्रता और पवित्र दोनों ही पढ़ाई और करियर में काफी सफल हैं। दोनों ने वारविक बिजनेस स्कूल में साथ-साथ पढ़ाई की, जिससे वे करीब आए। अघ्रता ‘डिजिटल खिड़की’ कंपनी के लीडर हैं, जबकि पवित्रा ‘ऑल्ट फूड्स’ कंपनी चलाती हैं। दोनों ही इनोवेशन और बिजनेस में आगे बढ़ रहे हैं। अघ्रता और पवित्रा की शादी सिर्फ दो व्यक्तियों का मिलन नहीं, बल्कि दो सफल परिवारों का मिलन है। उनकी प्रतिष्ठा और प्रभाव का अंदाजा उदयपुर और दिल्ली में हुए भव्य समारोह से लगाया जा सकता है।

Read Also : kumar Vishwas Daughter Marriage : उदयपुर के लीला पैलेस में धूमधाम से संपन्न हुई kumar Vishwas की बेटी शादी, PM मोदी ने भी दिया आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *