Site iconSite icon SHABD SANCHI

कौन हैं WPL सीजन-2 में बिकने वाली सबसे मंहगी भारतीय काशवी गौतम?

kashvi gautam-kashvi gautam-

kashvi gautam-

Women’s Premier League Season-2: काशवी गौतम विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में सबसे महंगी भारतीय हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सदरलैंड भी 2 करोड़ में बिकीं। चंडीगढ़ की रहने वाली इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए कई टीमों रोमांचक जंग देखी गई है. उन्होंने हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरी थी.

Who is Kashvee Gautam: काशवी गौतम (Kashvee Gautam) की विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में जमकर बोली लगी है. उन्हें 2 करोड़ रुपए में गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. इस खिलाड़ी का बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपए था. यानी उन्हें अपने बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा दाम मिला है. वह अभी तक सबसे महंगी भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं.

पहली बार WPL खेलेंगी काशवी गौतम

20 साल की काशवी गौतम सीजन-2 के ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। पेस बॉलिंग आलराउंडर काशवी चंडीगढ़ से घरेलू क्रिकेट खेलती हैं. उन्हें 2022 में अंडर-19 (Under-19 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला है.

पिछले दिनों सीनियर विमेंस टी-20 ट्रॉफी में उन्होंने 12 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के कारण उन्हें अंडर-23 एशिया कप में भी टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला। पिछले WPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद इस बार उन्हें 2 करोड़ रूपए की कीमत मिली।

अंडर-19 मैच में किया था यह बड़ा धमाका

यह साल 2020 की बात है, जब काशवी ने अंडर-19 में पचास ओवरों के मैच में पारी में सभी दस विकेट चटकाए। तब उन्होंने 4.5 ओवरों में एक मेडन रखते हुए 12 रन देकर 10 विकेट लिए थे. तब से उनका सफर अब इस मुकाम तक आ पहुंचा है, जहां उन्होंने 20 साल की उम्र में ही दो करोड़ रूपए कमा लिए.

हरमनप्रीत कौर को भी नहीं मिला था इतना पैसा

जब पिछले साल पहली बार विमेन प्रीमियर लीग की नीलामी हुई थी, तो पिछले कई सालों से भारत की कप्तानी कर रहीं हरमनप्रीत को 1.80 करोड़ मिले थे. लेकिन एक साल बाद ही 20 साल की काशवी गौतम को दो करोड़ रुपए मिलना बताता है कि विमेन क्रिकेट का ग्रामर कितना तेजी से बदल रहा है. आने वाले समय में इसका भविष्य कैसा है.

Exit mobile version