Who is Jyoti Malhotra : हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. हाल ही में एक युद्ध लगभग टल गया था। पिछले एक हफ्ते से भारत में घूम रहे पाकिस्तानी जासूसों की तलाश की जा रही है, जिसमें 6 लोगों को शक के बिनाह पर गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच एक ऐसा नाम सुर्खियों में आया है जिसने सबको चौंका दिया है, दरअसल वो नाम है हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का। आपको बता दें कि ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है।कुछ सवाल हैं जो शक को और भी पुख्ता कर रहे हैं, पहला ये कि ज्योति पाकिस्तान क्यों गई थी? ज्योति का पाकिस्तान उच्चायोग से क्या कनेक्शन है? ज्योति ने पाकिस्तान में किससे बात की थी? यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को आखिर कैसे पकड़ा गया? कौन है ये ज्योति मल्होत्रा? पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में पढ़ें…
कौन है ये ज्योति मल्होत्रा? Who is Jyoti Malhotra
अब सबसे पहले ये जानेंगे कि ये ज्योति कौन है? और ज्योति दानिश के संपर्क में कैसे आई? पाकिस्तान के इस खुफिया जासूस की कहानी क्या है? तो सबसे पहले ज्योति की प्रोफाइल समझिए। हरियाणा के हिसार में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक ब्लॉगर हैं। ज्योति यूट्यूब पर ट्रैवल विद जो नाम से चैनल चलाती हैं। ज्योति के यूट्यूब चैनल के 3 लाख 77 हजार सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर ज्योति के 1 लाख 32 हजार सब्सक्राइबर हैं। फेसबुक पर ज्योति के 3 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं।
ज्योति पर पाकिस्तान को गुप्त सैन्य जानकारी देने का आरोप है।
आपको बता दें कि हरियाणा की हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा नाम की महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। ज्योति पर भारत की गोपनीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है। ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं। ज्योति दो बार पाकिस्तान भी जा चुकी हैं।
ज्योति मल्होत्रा दानिश के संपर्क में कैसे आईं? Who is Jyoti Malhotra
ज्योति ने पाकिस्तान उच्चायोग के अंदर एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में ज्योति के साथ दिख रहा शख्स एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है। यह वही दानिश है जो पाकिस्तान उच्चायोग में काम करता है, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को अवांछित घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया था।
दानिश ने ज्योति को वीजा दिलवाया और पाकिस्तान भेजा।
कहा जाता है कि दोनों के बीच काफी करीबी रिश्ता बन गया था। दानिश ने ज्योति को वीजा दिलवाया और पाकिस्तान भेजा। दानिश के जरिए ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंटों से मिलवाया गया, जिसमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शाहबाज शामिल हैं। ज्योति ने अपने मोबाइल में शाहबाज का नंबर जट्ट रंधावा के नाम से सेव कर रखा था।
ज्योति पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी की बेहद करीबी थी।
कहा जा रहा है कि दानिश ने अपने एजेंटों के जरिए ज्योति के पाकिस्तान में रहने, खाने-पीने और यात्रा का सारा इंतजाम करवाया था। दानिश और उसके सहयोगी अली अहसान के जरिए ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) से मिलवाया गया। यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने ही पाकिस्तान में उसकी यात्रा और रहने का इंतजाम भी किया था। ज्योति एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी की बेहद करीबी थी। हाल ही में वह उसके साथ इंडोनेशिया के बाली द्वीप की यात्रा भी कर चुकी थी।
Raed Also : Female Youtuber Arrested : pakistan के लिए जासूसी, अपने ही वीडियो से फंसी Jyoti Malhotra