Site icon SHABD SANCHI

कौन हैं जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय, जिन्हे बीजेपी सांसद और कांग्रेस CM बनने का ऑफर दे रही?

Who is Justice Abhijit Gangopadhyay: कोलकाता हाईकोर्ट के जज ‘अभिजीत गंगोपाध्याय’ अब जज की नौकरी छोड़ राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं. TMC उनका विरोध कर रही और बीजेपी-कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दे रही हैं.

सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों में कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की खूब चर्चा हो रही है. क्योंकि बड़े-बड़े नेताओं को कठघरे में खड़ा करने वाले जज साहब खुद नेता बनने की राह पर चल पड़े हैं. अब हाईकोर्ट के जज राजनीति के मैदान में उतरेंगे तो जनता पर खासा प्रभाव पड़ेगा। पहली साइकोलॉजी तो यही बनेगी कि इतना बड़ा पद छोड़कर कोई राजनीति में एंट्री ले रहा है तो समाज का भला करने के लिए ही फैसला लिया होगा। खैर जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय के इस फैसले से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बहुत दिक्कत हो रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए लड़े-मरे जा रहे हैं. कांग्रेस तो जज साहेब को पश्चिम बंगाल का सीएम बनते देखना चाहती है.

एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए जस्टिस अभिजीत ने कहा कि वो जल्द अपने पद से रिजाइन करने वाले हैं. और अब राजनीति में उतरने वाले हैं. उन्होंने कहा कि- TMC ने मुझे कई बार राजनीति में उतरकर लड़ने की चुनती दी है. तो मैंने सोचा क्यों न ऐसा कर ही दिया जाए. बंगाली होने के नाते ये मेरे बर्दाश्त से बहार है कि जो लोग नेता के तौर पर उभरे हैं, उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया। मैं इस चुनौती को स्वीकार करूँगा।

बीजेपी-कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा- मैं किसी भी पार्टी में शामिल हो सकता हूँ और नहीं भी. अगर कोई पार्टी जैसे बीजेपी या कांग्रेस या लेफ्ट मुझे टिकट देती है तो मैं इसके बारे में सोचूंगा।

उन्होंने आगे कहा- TMC की सरकार के चलते राज्य में भ्रष्टाचार काफी ज्यादा बढ़ गया है. और कोर्ट रूम के अंदर से मैं आम जनता तक नहीं पहुंच सकता।

जस्टिस अभिजीत के इस इंटरव्यू के बाद TMC ने उनका खूब विरोध किया। ममता सरकार के नेता देबंगशु भट्टाचार्य ने कहा कि- हम पहले ही कह रहे थे ये राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता हैं. बहुत धन्यवाद जो इन्होने खुद ये बात मान ली.

अब जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय के लिए बीजेपी-कांग्रेस में खींचतान शुरू हो गई. दोनों पार्टियां अपनी-अपनी तरफ से उन्हें अपने पाले में लाने में जुट गईं.

बीजेपी के राज्य मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा कि- अभिजीत गंगोपाध्याय जैसे लोगों का राजनीति में आना राष्ट्रहित में है. मुझे लगता है की बीजेपी ही उनकी पसंद है.

वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला मसीहा बताया। उन्होंने, जस्टिस अभिजीत को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऑफर दिया और कहा कि अगर उन्हें बीजेपी में शामिल होना है तो मैं विचार अलग होने के चलते उनका समर्थन नहीं कर सकता। बता दें कि एक बार अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि जस्टिस अभिजीत को पश्चिम बंगाल का सीएम बनना चाहिए।

Exit mobile version